धान खरीदी में हो रही घोर अनियमितता बरदाश्त नहीं- -किसान सुब्रत।

 




 

धान खरीदी में हो रही घोर अनियमितता बरदाश्त नहीं- किसान सुब्रत।


 

आठ विधायक और दो सांसद सहित लादन छादन प्रभारी मंत्री किसी काम के नहीं।

 

विराट वसुंधरा 

रीवा। जिले में किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है धान खरीदी केंद्रों में जिस तरह से अनियमितताएं की जा रही है और किसान लगातार शोषण का शिकार हो रहा है इससे यह साबित होता है कि रीवा जिले की आठों विधानसभा से निर्वाचित विधायक और रीवा जिले के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है जबकि किसानों के नाम पर राजनीति बढ़-चढ़कर करते हैं रीवा जिले के प्रभारी मंत्री ऐसा लगता है कि रीवा के लिए लादन छादन प्रभारी मंत्री बनकर रह गए हैं किसानों के कल्याण और कृषि की सुरक्षा के लिए शासन स्तर से व्यापक इंतजाम नहीं किए गए हैं धान खरीदी केंद्र दुआरी ए दुआरी बी बहुरीबाध चोरहटा दुआरी के कई दिन से बोरों की कमी के कारण तौल न हो पाने के कारण किसान भीषण ठंड में ट्राली के नीचे बैठकर रात गुजार रहे हैं अव्यवस्था से क्षुब्ध किसानों में भारी आकोश पूरे जिले है बोरे न होने के कारण धान खरीदी नही हो रही है वहीं आसमयिक बारिश के कारण धान खरीदी केंद्रों मे धान भीग रही है टैकटर टाली मे लदी धान खरीदी केंद्रों मे काई दिनो से तौल के इन्तजार मे है  रीवा जिले के किसी धान खरीदी केंद्र मे बोरे नही है।

           भारतीय किसान यूनियन के किसान

सुब्रत ने जिला प्रशासन से मांग की है तत्काल बोरे

उपलब्ध कराए जाए जिले के सभी धान खरीदी केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जाय धान खरीदी केंद्रों मे धान का समय से उठाव एव खरीदी न होने के कारण धान भीगी है दोषियों को दण्डित किया जाए धान की खरीदी मे आ रही दिक्कतो का समय से निदान किया जाए किसान सुब्रत ने कहा कि रीवा जिले के ग्राम उमरी शुक्ला वेयरहाउस में अनियमितता की जा रही है काफी कमिया हैं वेयर हाउस में 3 धान खरीदी केंद्र बनाए गए  खैरहन ,सिरमौर और बैकुंठपुर तीनो खरीदी केंद्रों के समिति प्रबंधक और खरीदी प्रभारी खरीदी केंद्र से गायब रहते है किसानों के द्वारा बताय गया कि रहने , खाने पानी पीने ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था नही की गई है । और कईं किसानों ने तो यह भी आरोप लगाया कि पिछले 10 दिनो से बैठे है मगर हमारी धान की तौल नही की गई है वहीं  लेन देन चढोत्री का भी धंधा चल रहा है जो चढोत्री दे रहा उसकी धान पहले तौल दी जाती हैं। शुक्ला वेयर हाउस में लगभग 50 की संख्या में किसान इस करकराती ठंड में बाहर खुले में रहने को मजबूर है। किसानों की मांग है कि शुक्ला वेयर हाउस में दरबाजो और वजन करने बाले काटे प्रयाप्त मात्रा में उपलब्ध नही है। जिसके कारण भी समय से धान खरीदी नही हो पा रही है जिसको लेकर किसान और कर्मचारियों के बीच आये दिन तौल को लेकर विवाद हो रहा है । सर्वेयर के द्वारा भी किसानों से तीन किलो से ज्यादा तक धान लिया जा रहा है । और सर्वेयर के द्वारा किसानों को धमकी भी दी जाती है धानखरीदी केंद्र वैकुंठपुर, खैरहन, सिरमौर में  धान तौल में जमकर धांधली की जा रही है।

        किसानों की समस्या को लेकर किसान सुब्रत ने शासन प्रशासन से और सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि किसानों की समस्याओं का तत्काल निदान करें जिससे रीवा जिले का किसान विभिन्न समस्याओं से मुक्त होकर अपनी फसल सुविधाजनक तरीके से बेच सकें




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image