अगर मांगी चालान की रसीद तो, खानी पडे़गी गाली और मार।

 




अगर मांगी चालान की रसीद तो, खानी पडे़गी गाली और मार।

 

विराट वसुंधरा 

शहडोल। आटो चालक द्वारा चालान की रसीद मांगना एक एएसआई को इतना नागवारा गुजरा की वह गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू ही गया। यह आरोप आटो चालक प्रीतम सिंह ने कोतवाली में पदस्थ एएसआई नंद कुमार झरिया पर लगाते हुए पीड़ित में मामले में मदद की गुहार लगाते हुए एसपी से की शिकायत की है कोतवाली क्षेत्र के मझगंवा निवासी प्रीतम सिंह ने कोतवाली में पदस्त एसएसआई नंद कुमार झरिया पर गाली गलौच करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के एक शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि वे पैसे से आटो चालक है बीते दिन वे शहडोल आटो में सवारी लेकर खम्हरिया कला जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मे एएसआइ झरिया गाड़ी रुकवाकर छमता से अधिक सवारी बैठने का आरोप लगाते हुए  चालान कटवाने की बात लर 5 सौ लिए और  5 सौ की रसीद मांगी तो वे भड़क गए गए और गाली गलौच करते हुए मेरे भाई हरदीन परस्ते के साथ मारपीट पर उतारू हो गए । इस मारपीट से मेरे भाई के सीने पर चोट आई है । यह पूरी घटना खम्हरिया कला की उपसरपंच के घर के पास की है । घटना के वक्त हो रहे हो हल्ला सुन उप सरपंच मौके पर आ बीसीजी अबचाव किया । वही इस दौरान मौके पर रोशन पटेल, बसन्ता, समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।

यदि यह घटना सही है तो पुलिस की शाख पर बट्टा लग सकता है ।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image