अगर मांगी चालान की रसीद तो, खानी पडे़गी गाली और मार।
विराट वसुंधरा
शहडोल। आटो चालक द्वारा चालान की रसीद मांगना एक एएसआई को इतना नागवारा गुजरा की वह गाली गलौच करते हुए मारपीट पर उतारू ही गया। यह आरोप आटो चालक प्रीतम सिंह ने कोतवाली में पदस्थ एएसआई नंद कुमार झरिया पर लगाते हुए पीड़ित में मामले में मदद की गुहार लगाते हुए एसपी से की शिकायत की है कोतवाली क्षेत्र के मझगंवा निवासी प्रीतम सिंह ने कोतवाली में पदस्त एसएसआई नंद कुमार झरिया पर गाली गलौच करते हुए मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक के एक शिकायत पत्र सौंपा। शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेखित किया है कि वे पैसे से आटो चालक है बीते दिन वे शहडोल आटो में सवारी लेकर खम्हरिया कला जा रहे थे इसी दौरान रास्ते मे एएसआइ झरिया गाड़ी रुकवाकर छमता से अधिक सवारी बैठने का आरोप लगाते हुए चालान कटवाने की बात लर 5 सौ लिए और 5 सौ की रसीद मांगी तो वे भड़क गए गए और गाली गलौच करते हुए मेरे भाई हरदीन परस्ते के साथ मारपीट पर उतारू हो गए । इस मारपीट से मेरे भाई के सीने पर चोट आई है । यह पूरी घटना खम्हरिया कला की उपसरपंच के घर के पास की है । घटना के वक्त हो रहे हो हल्ला सुन उप सरपंच मौके पर आ बीसीजी अबचाव किया । वही इस दौरान मौके पर रोशन पटेल, बसन्ता, समेत अन्य लोग मौजूद रहे ।
यदि यह घटना सही है तो पुलिस की शाख पर बट्टा लग सकता है ।