आरटीओ रीवा के खिलाफ चल रहे अनशन में पहुँची कांग्रेस नेत्री विद्यावती और बबिता। 

 




 

 

आरटीओ रीवा के खिलाफ चल रहे अनशन में पहुँची कांग्रेस नेत्री विद्यावती और बबिता।

 

विराट वसुंधरा 

 रीवा। रीवा आरटीओ के खिलाफ चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक अनशन के 25 वें दिन अनशनकारियों की मांगों के समर्थन में कांग्रेस नेत्री पूर्व विधायक और देवतालाब से कांग्रेस प्रत्याशी रहीं विद्यावती पटेल और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मनगवां विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं बबिता साकेत के साथ अधिवक्ता उषा पटेल एवं एडवोकेट मंजू लता पटेल अनशन स्थल पर पहुंचकर मांगों का समर्थन किया पूर्व विधायक विद्यावती पटेल ने कहा कि  आरटीओ रीवा में पदस्थ परिवहन अधिकारी श्री मनीष त्रिपाठी कांग्रेस पार्टी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की मंशा के अनुसार नही है हम सभी बेहद आहत हैं निश्चित तौर पर अनशन कर्ताओं की मांग सही है क्योंकि पदस्थ आरटीओ द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन कभी रिसीव नहीं किया जाता है और ना ही कोई तवज्जो दी जाती है जिससे आने वाले कार्यकर्ताओं को हम सभी से पूरी अपेक्षाएं रहती हैं परंतु रीवा परिवहन कार्यालय की व्यवस्थाओं से जिले में पार्टी की साख गिर रही है निश्चित तौर पर अनशन की मांगों के संबंध में प्रदेश के मुखिया कमलनाथ के पास पहुंचकर निराकरण करने के आग्रह करेंगे पूर्व विधायक द्वारा कहा गया कि अनशन कर्ता विमल कुमार पटेल की पीड़ाओं के साथ हम सभी है इच्छा मृत्यु करने की जरूरत नहीं है हम लोग सरकार के पास जाकर समस्या का त्वरित निराकरण कराएंगे आपकी जरूरत आपके परिवार के लिए बहुमूल्य है आपकी जनसेवा की भावना को हम सभी सम्मान करते हैं अनशन की मांगों का समर्थन करते हुए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष एवं मनगवां विधानसभा से कांग्रेस की प्रत्याशी रहीं बबीता साकेत  ने कहा कि बीते 1वर्ष से परिवहन विभाग में पदस्थ आरटीओ मनीष त्रिपाठी के अराजकता भ्रष्टाचार अनियमितता से आम जनता परेशान है आरटीओ अपने  रिश्तेदारों को कार्यालय में बैठाकर अवैध घूस उगाही करते हैं लोगों के सााथ अभद्रता और झूठी रिपोर्ट दर्ज कराते हैं ऐसी शिकायतें जिले भर के वाहन स्वामी वाहन चालकों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलती रही है जिसकी जानकारी परिवहन मंत्री मध्य प्रदेश शासन से मिलकर अवगत कराई थी परंतु व्यवस्थाओं पर कोई सुधार नहीं हुआ अनशन करता विमल कुमार पटेल द्वारा रखी गई सभी मांगे जायज है ऐसा लोकसेवक जो अपने आप को अहंकार में डुबोकर आम जनता के साथ जिस तरह का व्यवहार निर्मित किए हुए हैं वह व्यवहार द्वारा जनता के लिए बनाई गई प्रणाली मैं मनीष त्रिपाठी जैसे लोक सेवकों का दायित्व नहीं है और ऐसे लोग सेवकों को कमलनाथ सरकार में कोई जगह नहीं है इसलिए अपने आचरण व्यवहार कार्यशैली को अगर नहीं बदला गया तो रीवा जिले का बहुत बड़ा इतिहास रहा है कि यहां से जाने वाला लोकसेवा किसी लायक नहीं रह जाता है मांगों के संबंध नेत्री द्वय द्वारा कहा गया कि  मुख्यमंत्री जी से स्वयं मिलकर निराकरण कराने का संकल्प ले कर यहां से जा रही हूं अनशन करता विमल पटेल वा साथियों को अनशन किए जाने के साहस के लिए बधाई दी गई अनशन का समर्थन करते हुए एडवोकेट ऊषा पटेल व एडवोकेट मंजू लता पटेल मांगों के त्वरित निराकरण के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि एक भ्रष्टाचारी के पापों के आगे विमल पटेल व उनके परिवार को इच्छा मृत्यु करने की कोई आवश्यकता नहीं है आपके साथ मध्य प्रदेश की पूरी सरकार साथ खड़ी है निश्चित रूप से समस्या का निराकरण के लिए कांग्रेस नेत्री विद्यावती पटेल व बबीता साकेत जी द्वारा माननीय सी एम के समक्ष रखकर निराकरण कर आएंगी मांगों का निराकरण के समर्थन में हम सब आपके साथ हर वक्त खड़े हैं ना डरने की जरूरत है ना विचलित होने की और ना ही मानसिक रूप से परेशान होने की आपके साहस का हम सम्मान वह सदैव सहयोग देने का संकल्प लेते हैं।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image