आरटीओ के खिलाफ अनशन कर रहे लोग ने मंत्री कमलेश्वर पटेल को सौंपा ज्ञापन।
विराट वसुंधरा
रीवा। आरटीओ रीवा में भ्रष्टाचार के खिलाफ बीते 27 दिनों से चल रहे अनिश्चितकालीन क्रमिक आमरण अनशन के अनशन कारियों द्वारा आज परिवहन कार्यालय के समीप से गुजर रहे मध्य प्रदेश शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को अपनी मागो के अविलंब निराकरण हेतु ज्ञापन पत्र देकर आरटीओ मनीष त्रिपाठी द्वारा निर्मित अनियमितताओं व वाहन स्वामियों को हो रही परेशानी के संबंध में बिंदुवार चर्चा कर अवगत कराया गया है आज 11/01/ 2020 को 10:00 बजे दिन सड़क मार्ग से सीतापुर कार्यक्रम में जा रहे माननीय मंत्री महोदय को रतहरा आरटीओ रीवा के पास सैकड़ों लोगों के जन समूह द्वारा आरटीओ रीवा में व्याप्त अराजकता भ्रष्टाचार अनियमितता अवैध उगाही से त्रस्त होने की पीड़ा व्यक्त करते हुए मनीष त्रिपाठी आरटीओ रीवा तत्काल प्रभाव से हटाए जाने का करबध निवेदन किया गया ज्ञापन सौपे जाने में प्रमुख रुप से राज किशोर पटेल ,अविनाश श्रीवास्तव, मुन्ना यादव, अशोक सोनी, विनय दहिया, अशोक पटेल ,सभा शंकर पटेल ,रुकमणी रमण सिंह, लाल भाई सेन, विमल कुमार पटेल ,शिवेंद्र मिश्रा ,अंजनी पटेल, रजनीश साहू, उपेंद्र साहू ,भोले साकेत, धर्मेंद्र पटेल ,मनु बाजपेई, श्याम लाल साहू ,राजभर पटेल, मनीष पटेल ,रियाज खान, बंटू खान, मकसूद खान, अरुण शर्मा, अमित शर्मा, रामानुज विश्वकर्मा ,विष्णु सेन, दामोदर कोल, रघुवीर कोल ,दिलीप पटेल ,दिनेश पटेल ,डायमंड पटेल, राजू पटेल, कल्लू सोंधिया ,संजय साकेत, शिव कुमार साकेत, रामाश्रय साकेत ,कमलेश गुप्ता, शैलू गुप्ता ,सचिन मिश्रा ,राजेंद्र मिश्रा ,पवन चौरसिया, राजू गुप्ता ,जितेंद्र साहू, रफीक भाई सहित सैकड़ों लोगों ने एकत्र होकर आरटीओ मनीष त्रिपाठी को हटाए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा गया जिस पर मंत्री श्री पटेल द्वारा अति शीघ्र मांगों के निराकरण के लिए आश्वस्त किए और कहां इस समस्या को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखकर कार्यवाही कराएंगे।