Sirmour Rewa madhya Pradesh


 दिि
 _सिरमौर कोर्ट मे मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन_ ,
• _मध्यस्थता से त्वरित निराकरण करने से बढता है आपसी भाईचारा-_  ADJ 
🚨 *रीवा- सिरमौर समाचार*
सिरमौर अपर जिला एवं सत्र न्यायालय के सूटर सेड सभागार में आज दिनांक को एडीजे माननीय नीलेश यादव के मुख्य आतिथ्य में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
कार्यक्रम में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मानवेंद्र पवार , न्यायाधीश सतीश वसुनिया , न्यायाधीश उदयजीत कुमारराव , न्यायाधीश ड़ालचंद सहित
संघ के अध्यक्ष कुशल सिंह , पूर्व अध्यक्ष हेमराज पांडे एवं गणेश प्रसाद पांडे , सचिव दीपराज सिंह उपस्थित रहे,
प्राप्त जानकारी के अनुसार ••• 
आगामी माह  *8 फरवरी-2020* को आयोजित होने वाली *लोक अदालत*  के संबंध में एडीजे नीलेश यादव ने सभी पक्षकारों से लोक अदालत में सफलता पूर्वक संपन्न कराने का आह्वान किया है, साथ ही अपर सत्र न्यायाधीश श्री पवार  ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि लोक अदालत से भाईचारा बनता है , न्यायालय न्यायाधीश सतीश बसूनिया ने भी विचार रखते हुए कहां की लोक अदालत में राजीनामा हो जाने से पक्षकारों के बीच भाईचारा कायम होता है ,  न्यायाधीश कुमार राव ने बताया कि  लोक अदालत के राजीनामा से किसी को ना हानि होती ना ही लाभ , कार्यक्रम मे न्यायाधीश डालचंद जी ने बताया कि  न्यायिक प्रक्रिया में लोक अदालत सबके लिए हितकर है, संघ के अध्यक्ष  कुशल  प्रताप सिंह ने सभी से लोक अदालत के प्रकरणों में सहयोग करने की बात कही , वही पूर्व अध्यक्ष हेमराज पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि राजीनामे से आपसी मतभेद दूर होते हैं , न्यायाधीश और वकीलों के बीच भी मध्यस्तता का प्रचार प्रसार किया जाना आवश्यक है , जो लोक अदालत में राजीनामे पर वर्णित  होता है , अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष गणेश प्रसाद पांडे ने कहा कि लोक अदालत से होने वाले राजीनामे से दूरगामी परिणाम सार्थक होते हैं, कार्यक्रम का संचालन संघ के सचिव दीपराज सिंह ने किया, 
कार्यक्रम में रीवा के वरिष्ठ पत्रकार मनोज सिंह बघेल, सिरमौर से धर्मेन्द्र पाण्डेय, नरेंद्र गौतम, सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धार्थ मिश्रा, प्रेमनाथ शर्मा, संतोष पटेल , श्रवण, राम सुजान वर्मा अधिवक्ता गण, पक्षकार  व न्यायालय के कर्मचारी जो कार्यक्रम में शामिल रहे।