4 किलो गांजा के साथ महिला धराई

 




4 किलो गांजा के साथ महिला धराई

 

विराट वसुंधरा 

शहडोल। पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह कुशवाह द्वारा वर्ष 2020 में जिले के सभी ड्रग, गांजा सप्लायर आदि पर सख्त एवं प्रभावी कार्यवाही करने जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में इन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध असूचना संकलन कर प्रभावी कार्यवाही हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया एवं उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय व्ही.डी. पाण्डेय के निर्देशन में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया है।

ग्राहक का था इंतजार

कोतवाली पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पुरानी बस्ती में रहने वाली एक महिला को इस कारोबार में लिप्त पाये जाने पर गिरफ्तार किया है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पुरानी बस्ती नूरी मस्जिद के पीछे रहने वाली सुष्मा सिंह जो कि लंबे समय से गांजा एवं ड्रग की तस्करी में संलिप्त है, रेलवे यार्ड के पीछे काफी मात्रा में गांजा लिए हुए ग्राहक का इंतजार कर रही है।

डेढ़ का गांजा जब्त

सूचना पर थाना कोतवाली प्रभारी ने सहायक उपनिरीक्षक दिलीप सिंह, राकेश बागरी, आरक्षक उमेश तिवारी, अजीत यादव व महिला आरक्षक बसंता सिंह, कमला सिंह को लेकर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर दबिश दी, आरोपिया के कब्जे से 4 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी बाजार कीमत करीब 1 लाख 50 रूपये हैं।

आमजनों में संतोष

आरोपिया से जब्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के स्त्रोत एवं जिले के अन्य तस्करों के संबंध में पूछताछ कर समुचित वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, उक्त कार्यवाही से ड्रक व गांजा माफियाओं में हड़कंप तथा आमजनों में पुलिस के कार्यवाही के प्रति संतोष व्याप्त है।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image