उच्च शिक्षा मंत्री ने कन्या महाविद्यालय में 538.84 लाख रूपये से निर्मित भवनों का किया लोकार्पण।





रीवा । प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण तथा उच्च शिक्षा मंत्री श्री जीतू पटवारी ने स्थानीय शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 368.69 लाख रूपये की लागत से निर्मित 150 मीटर कन्या छात्रावास भवन एवं 170.15 लाख रूपये की लागत से निर्मित 500 मीटर ऑडिटोरियम का लोकार्पण किया। महाविद्यालय में युवा संवाद कार्यक्रम में छात्राओं से रूबरू होते हुए उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जन भावनाओं व छात्रों की मांग पर रीवा में एक और कन्या महाविद्यालय की स्थापना की जायेगी। इस हेतु वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी भूमि की तलाश कर लें तथा आगामी माहों में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के रीवा आगमन पर इसका भूमिपूजन कराया जायेगा। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री जी की मंशानुरूप प्रदेश में उच्च शिक्षा में मुफ्त शिक्षा देने का कार्य किया जा रहा है। महाविद्यालय परिसरों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जा रही है। रीवा कन्या महाविद्यालय की भूमि से अतिक्रमण हटाने के निर्देश उन्होंने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि रीवा शहर में पुलिस, सेना, एनसीसी आदि क्षेत्रों में जाने की इच्छुक छात्राओं के लिए ट्रेनिंग सेंटर व मार्गदर्शन केन्द्र खोले जायें ताकि वहां छात्राएं प्रशिक्षण प्राप्त कर सकें। 

उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि शासन स्तर से छात्राओं की शिक्षा के लिए सभी प्रयास किये जा रहे हैं ताकि छात्राएं शिक्षित होकर प्रदेश व देश के नवनिर्माण में भागीदार बन बने इसके पूर्व उच्च शिक्षा मंत्री ने छात्राओं प्रीति रजक, इच्छा सिंह, ज्योति भारती, निकिता सिंह बघेल, प्रियंका मिश्रा के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिन छात्राओं में प्रतिभा है उनको खेल के क्षेत्र में आगे जाने के लिए अवसर दिये जायें व ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण दिलाया जाये। 

युवा संवाद कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र ने कहा कि पुरूषों की तुलना में महिलाएं अधिक संवेदनशील होती हैं। हमारी बेटियां आज देश में हर क्षेत्र में अपना नाम रोशन कर रही हैं। वह दिन दूर नहीं जब पुरूष प्रधान समाज में इनका वर्चस्व बढ़ेगा। राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटियां हमारा भविष्य हैं। इनके स्वास्थ्य, शिक्षा व सुरक्षा की गारंटी देकर इन्हें बेमिसाल बनाया जा सकता है। विधायक सतना सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि ऐसी शिक्षा नीति बनायी जाये जिसमें शासकीय विद्यालय व महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं और बेहतर प्रदर्शन कर सकें। 

कन्या महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष कविता पाण्डेय ने स्वागत उद्बोधन देते हुए महाविद्यालय परिसर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने, रिक्त पदों की पूर्ति तथा नियमित अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा के पद पूर्ति की मांग रखी। उन्होंने मंत्री जी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि छात्राओं की संख्या को देखते हुए एक अन्य नवीन कन्या महाविद्यालय रीवा में स्थापित किया जाये। समाज सेवी गुरमीत सिंह मंगू एवं पूर्व विधायक राजेन्द्र मिश्र ने अपने उद्बोधन में नवीन कन्या महाविद्यालय के स्थापना की बात कही। 

उच्च शिक्षा मंत्री ने उत्कृष्ट स्थान हासिल करने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। कार्यक्रम में विधायक कुणाल चौधरी, त्रियुगी नारायण शुक्ल, सिद्धार्थ तिवारी, ममता नरेन्द्र सिंह, कलेक्टर बसंत कुर्रे, पुलिस अधीक्षक आबिद खान, प्राचार्य नीता सिंह सहित जनप्रतिनिधि, महाविद्यालय के प्राध्यापक व बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।