सी एम हेल्पलाइन की शिकायतें  निराकृत की जाय - कलेक्टर रीवा।

 
  रीवा 30 दिसंबर 2019.* कलेक्टर बसंत कुर्रे ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जन अधिकार कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें समाधान पूर्वक तत्काल निराकृत की जाय। इन विषयों के शिकायतों की आगामी समीक्षा जन अधिकार कार्यक्रम में की जायेगी। 
 कलेक्टर श्री कुर्रे ने निर्देश दिये कि खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा राशन दुकानों से खाद्यान्न, केरोसिन, शक्कर, नमक के वितरण से संबंधित शिकायतें खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा, लोक स्वास्थ्य कल्याण विभाग द्वारा उपचार न मिलने, विलंब से मिलने एवं पूर्ण उपचार न मिलने, उपचार के उपरांत फालोअप न करने संबंधी शिकायतें, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा साफ-सफाई एवं पानी निकासी की उचित व्यवस्था न करने एवं किये गये कार्य का मजदूरी भुगतान न किये जाने की शिकायत, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग द्वारा आवास भत्ता योजना की राशि प्राप्त न होने संबंधी शिकायतें और समस्त विभागों द्वारा 300 दिवस से अधिक लंबित शिकायतों का तुरंत निराकरण किया जाय। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों की समीक्षा कर अंतिम निराकरण हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जन अधिकार में चयनित विषय की सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त होने वाली नवीन शिकायतों का निराकरण भी जन अधिकार कार्यक्रम के पूर्व किया जाना आवश्यक है। उपरोक्त शिकायतों का ऑनलाइन निराकरण कर अवगत करायें।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image