सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन निकाली गई विशाल कलश यात्रा 
सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन निकाली गई विशाल कलश यात्रा

 

प्रदीप मिश्रा-8770089979

 अमलाई।धनपुरी रेलवे कॉलोनी में रूद्र चौक में सात दिवसीय सवा लाख शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम में विशाल संत समागम का ऐतिहासिक कार्यक्रम रखा गया है कार्यक्रम में विशाल कलश यात्रा दिनांक 31/12/2019 को निकाली गई जो कि धनपुरी रेलवे कॉलोनी से शनि मंदिर हॉस्पिटल कालोनी तक निकालते हुए पूरे धनपुरी नगर का भ्रमण कराया गया जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु पर पहुंचकर कार्यक्रम में भाग लिया कार्यक्रम की जानकारी आचार्य शशिकांत महाराज जी ने देते हुए बताया कि कार्यक्रम धनपुरी रेलवे कॉलोनी के रुद्र चौक में होना निश्चित हुआ है जो प्रवचन 1 जनवरी 2020 से 7 तक रहेगा प्रवचन का समय 3 बजे निर्धारित किया गया है वही बताया गया कि भंडारे का आयोजन 7 दिवस तक चलता रहेगायज्ञाचार्य आचार्य शशिकान्त महराज जी के नेतृत्व में शाम को प्रवचन भागवत कथा का एवं सन्तो का दिब्य प्रवचन होगा कार्यक्रम समस्त के सहयोग से हो रहा है पहले दिन का भंडारा डॉक्टर उत्तम सिंह जी एवं विन्ध्यवासिनी इलेक्ट्रॉनिक जी की ओर से होगा काशी एवं अन्य तीर्थो से पधारे हुए वैदिक विद्वानों द्वारा नित्य सुबह 8 बजे से होगा महारुद्राभिषेक में जो भक्त रुद्राभिषेक करना चाहे वो एक थाली और एक लोटा साथ मे लेकर आये बाकी सारी सामग्री यज्ञ स्थल से ही उपलब्ध कराई जाएगी आचार्य शशिकांत द्वारा ज्यादा से ज्यादा सँख्या में पहुचकर लोगो को लाभ लेने के लिए कहा गया है व निवेदन किया गया है

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image