पात्रता पर्ची के भौतिक संत्यापन मे लापरवाही बरतने वालो को जारी करे कारण बताओ नोटिस:-कलेक्टर

पात्रता पर्ची के भौतिक संत्यापन मे लापरवाही बरतने वालो को जारी करे कारण बताओ नोटिस:-कलेक्ट
 सौ दिवस से लंबित प्रकरणो को एक संप्ताह के भीरत करे निराकरण:-केवीएस चौधरी
सिंगरौली / पात्रता पंची के भौतिक संत्यापन में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियो को कारण बताओ नोटिस जारी करे। साथ ही सीएम हेल्प लाईन के ऐसे प्रकरण जो सौ दिवस से लंबित है उनका एक संप्ताह के अंदर संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश  कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक  के दौरान कलेक्टर श्री केवीएस चौधरी के द्वारा उपस्थित अधिकारियो को दिया गया।
     कलेक्टर ने निर्देश दिया कि वनाधिकार पंट्टो के अमान्य दवो को निर्धारित समय पर वन मित्र पोर्टल में दर्ज करे।  उन्होने ने निर्देश दिया कि बी-1खसरा के प्रतिलिपि एक संप्ताह के अंदर समस्त हल्का पटवारी अनिवार्य रूप तैयार कर प्रस्तुत करे। साथ ही नक्शा तरमीम, नामातरण, आदि प्रकरणो का निराकण कर उन्हे पोर्टल पर अपलोड किया जाना भी सुनिश्चित करे।
   कलेक्टर ने पीडीएस भवन निर्माण कार्यो की समीक्षा करते निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करे। उन्होने निर्देश दिया कि डीएमएफ मद से जिन कार्यो का निर्माण पूर्ण हो चुका है उनका फोटो पोर्टल मे अपलोड करे साथ डीएमएफ शाखा में जमा भी कराया जाना भी सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि पेशन पोर्टल खुला है जिन पात्र हितग्राहियो को नाम पोर्टल पर अंकित नही उनका नाम पोर्टल में दर्ज करे।  कलेक्टर ने तहसीलवार बजट कें उपयोगित के संबंध में जानकारी लेने के पश्चात निर्देश दिया कि आर्थिक सहायता राशि से संबंधित प्रकरणो को गभीता पूर्वक लिया जाये। एवं जिन हितग्राहियो को सहायता राशि प्रदान की जा चुकी उनकी जानकारी पोर्टल पर दर्ज करें। तथा जिन प्रकरणो का निराकरण अभी तक नही किया है। उनका तत्काल निराकरण करे।
      कलेक्टर ने  कहा कि जय किसान फसल ऋण माफी योजना के आवेदन जो शेश बचे हुयें है उनकी शीघ्र इंन्ट्री करे। उन्होने  गौशलाओं  में विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था के साथ साथ पंजीयन समिति का गठन किये जाने का निर्देश दिया। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि गंन्नई स्वास्थ्य केन्द्र भवन में प्रति दिन डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ अनिवार्य रूप से बैठे तथा संस्थागत प्रसव भी केन्द्र में कराये जाये। बैठक के दौरान कलेक्टर के द्वारा विभागवार संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई एवं निर्देश दिये कि शासन की जन कल्याणकारी योजनाओ का  लाभ अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियो को  प्रदान कराया जाये। एवं योजनाओ का प्रचार प्रसार भी कराया जाना सुनिश्चित करे। 
     बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिया कि शासन स्तर सें प्राप्त पंत्रो का जवाब जानकारी तैयारी समय सीमा में उत्तर दिया जाना सुनिश्चित करे इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरते। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जिन अधिकारियो को पाठन पाठन हेतु विद्यालयो का आवंटन किया गया हैं वे बोर्ड परीक्षाओं को मद्देनजर रखते हुये अनिवार्य रूप आवटित विद्यालयो का भ्रमण करते रहे। इसके अलावा कलेक्टर ने निर्देश दिया कि जनसुनवाई, आपकी सरकार आपके द्वार शिविर मे प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रो का समय सीमा में निराकण किया जाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर बी.के पाण्डेंय, सहायक कलेक्टर संघप्रिय, निगमायुक्त शिवेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर एसपी मिश्रा, व्हीपी पाण्डेंय, एसडीएम ऋषि पवार, डिप्टी कलेक्टर रवि मालवीय, जिला शिक्षा अधिकारी बृजेश मिश्रा, डीपीसी आरके दुबे, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास संजय खेडकर, उपसंचालक कृषि अशीष पाण्डेंय, आबकारी अधिकारी अनिल जैन, खनिज अधिकारी ए.के राय  अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुराग मोदी,सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image