खेत में फसल काट रही महिला से दुराचार, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार,,
आपराधिक मामला दर्ज, बरगवां पुलिस कि कार्रवाई,,
सिंगरौली (बरगवां) बुधवार शाम दिर्घशंका करने खेत में गयी बड़ोखर निवासी महिला को रामगोपाल नामक युवक ने बलपूर्वक दुराचार कर अपना मूंह काला कर लिया
घटना कि शिकायत पर बरगवां टीआई मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने देर रात आरोपी को अपने गिरफ्त में लेते हुए धारा 376 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है बताया जाता है कि आरोपी गांव का सरहंग एवं नशेड़ी किस्म का आदमी है
इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर बालेंद्र त्यागी डीआर सिंह प्रधान आरक्षक उमेश अग्निहोत्री संतोष सिंह रमेश प्रसाद आरक्षक संजय सिंह परिहार गणेश विकेश म.आ.सुनीता धुर्वे शामिल रहे
खेत में फसल काट रही महिला से दुराचार, चंद घंटों में आरोपी गिरफ्तार,,