कलेक्टर सिंगरौली के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा की गई छापामार कार्यवाही

अवनीश तिवारी/सिंगरौली व्यूरो 


सिंगरौली।।कलेक्टर सिंगरौली श्री के. वी. एस. चौधरी के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी श्री अनिल जैन के मार्गदर्शन में सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर एल साहू के नेतृत्व में छापा मार कर सुनीता साकेत निवासी सिध्दी खुर्द के यहाँ से 20 किलो ग्राम महुआ लाहन, सबिता साकेत सिध्दी खुर्द के यहाँ से 10 किलोग्राम महुआ लाहन गुड्डी देवी बसोर निवासी काम के यहाँ से 20 किलो ग्राम महुआ लाहन, मीना साहू निवासी काम के यहाँ से 12 पाव देशी मदिरा प्लेन, अशोक साकेत निवासी काम के यहाँ से 03 लीटर हांथभट्ठी शराब, बाबी साकेत निवासी चांचर के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी शराब, सुघरी कोल निवासी चांचर के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी शराब, सुषमा केवट निवासी चांचर के यहाँ से 10 किलोग्राम महुआ लाहन पानमती साहू निवासी चांचर के यहाँ से 15 किलो ग्राम महुआ लाहन , प्रमिला कोल निवासी चांचर के यहाँ से 15 किलो ग्राम महुआ लाहन राम गोपाल कोल निवासी चांचर के यहाँ से 10 किलोग्राम महुआ लाहन, महेश केवट निवासी बसौड़ा के यहाँ से 02 लीटर हांथभट्ठी शराब, अजय प्रताप सिंह निवासी चरगोड़ा के यहाँ से 13 पाव देशी मदिरा प्लेन सभी थाना वैढ़न से जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)(क) (च) के तहत प्रकरण बनाया गया।
  सहयोगी दल में शीवेन्द्र सिंह परिहार आबकारी मुख्य आरक्षक  , आर. एन. साहू, भाष्कर दत्त राल्ही , बहादुर सिंह गोंड़, आलोक सिंह चौहान आबकारी आरक्षकों का विशेष योगदान रहा।