CAA पर भ्रम फैला रही कांग्रेस - नड्डा।


इंदौर| इंदौर में बीजेपी के प्रभारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का पाकिस्तान से भारत आये सिंधी समाज के पीड़ितों ने स्वागत कर केंद्र सरकार द्वारा सीएए लागू  करने पर आभार व्यक्त किया। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इंदौर में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन पर लोगो को धन्यवाद भी दिया और कहा कि आपके बहुमत से प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने धारा 370 को हटाया, ट्रिपल तलाक हटाया वही उन्होंने लोगो को विश्वास दिलाया कि नागरिकता संशोधन बिल से किसी भी नागरिक और अल्पसंख्यक पर कोई खतरा नही है। 


कांग्रेस पर तंज कसते नड्डा ने कहा कि कांग्रेस हर एक जगह विरोध कर लोगो को गुमराह कर रही है। देश मे बने माहौल को लेकर बीजेपी ने तय किया है कि बीजेपी करोड़ो लोगो के पास पहुँचेगी और नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जागरूक करेगी। इस दौरान बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा ने राहुल गांधी से  तीन सवाल पूछे | 


राहुल गाँधी से पूछे सवाल 


नड्‌डा ने कहा कि मैं कांग्रेस के नेता राहुल गांधी से तीन प्रश्न पूछना चाहता हूं। पहला क्या उन्होंने भारत के विभाजन का इतिहास पढ़ा है। मैं यह इसलिए पूछ रहा हूं क्योंकि उनके बयानों से यह लगता नहीं है कि उनके दिल मेें भारत के विभाजन का कोई दर्द है। दूसरा प्रश्न यह कि क्या वे अपने राजनीतिक जीवन में कभी ऐसे कैंप में गए हैं जहां पाकिस्तान, बांग्लादेश से आए शरणार्थी रह रहे हैं। और तीसरा प्रश्न यह कि पिछले एक सप्ताह से देश में हिंसक आंदोलन हो रहा है, सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया जा रहा है, इसे रोकने के लिए आपने एक भी बयान क्यों नहीं दिया। मैं राहुल गांधी से यह कहना चाहता हूं कि वे सीएए की 10 लाइन बता दें और दो लाइन यह बता दें कि इससे क्या नुकसान है।


उन्होंने कहा कांग्रेस ने वोट बैंक की राजनीति की, इसलिए आज भी वह देश से ज्यादा वोट बैंक के लिए विशेष समाज के लोगों को उकसाकर बवाल कराया। भाजपा ने तय किया कि आप गुमराह करेंगे तो हम दूध का दूध, पानी का पानी कर घर-घर जाकर सच्चाई सामने लाएंगे।कुल मिलाकर बीजेपी अब कांग्रेस पर सवाल खड़े कर लोगो जागरूक करने की कोशिश में जुट गई है जिसका आगाज इंदौर से किया जा चुका है अब देखना ये होगा कि कांग्रेस का नड्डा के सवालों और चुनौती पर क्या एक्शन होगा।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image