अनूपपुर वार्ड नंबर 10 में पेयजल समस्या कब होगी दूर -गुड़िया रौतेल  शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

अनूपपुर वार्ड नंबर 10 में पेयजल समस्या कब होगी दूर -गुड़िया रौतेल


 शिकायत के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था


अनूपपुर।प्रदीप मिश्रा -8770089979


अनूपपुर नगरपालिका के वार्ड क्रमांक 10 में पेयजल की समस्या काफी लंबे समय से है जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार नगर पालिका में शिकायत की एवं जिला प्रशासन को भी अवगत कराया इसके बाद भी अभी तक वार्ड नंबर 10 में पेयजल को लेकर कोई भी योजना नहीं बनाई गई है हालात जस के तस हैं वार्ड क्रमांक 10 में निवास करने वाले गुड़िया रौतेल  जोकि आदिवासी विकास परिषद की प्रदेश महामंत्री  उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे द्वारा कई बार नगर पालिका एवं जिले के उच्च अधिकारियों को इस संदर्भ में जानकारी दी लेकिन इसके बावजूद भी पेयजल समस्या को लेकर किसी भी तरह के कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं वार्ड क्रमांक 10 में दो बोरिंग के माध्यम से  लोग निस्तार कर रहे हैं बोरिंग में भीड़ की वजह से कई लोगों के आवश्यक कार्य रुक जाते हैं वह पानी को लेकर विवाद भी होता है आखिर क्या कारण है कि नगरपालिका अभी तक घर घर में नल की व्यवस्था नहीं कर पा रही है गुड़िया रौतेल ने बताया कि पाइप लाइन बिछे 1 वर्ष होने जा रहे हैं इसके बावजूद भी अभी तक पानी की व्यवस्था नहीं की गई है यह समस्या नगरपालिका की व्यवस्था की पोल खोल रही है जिससे नगर के लोग परेशान हैं वार्ड क्रमांक 10 के शांति नगर में लगभग 400 लोग पेयजल के संकट से जूझ रहे हैं और इसको लेकर जिला प्रशासन व नगर पालिका कोई भी ना तो ध्यान देती है न शिकायतों पर कोई कार्यवाही होती है