ऐसे कपड़े खरीदने से बचे जिस पर नहीं होगा रेट

ग्राहक देख कर मनमानी करते हैं वसूली


अवनीश तिवारी
 विराट वसुंधरा ब्यूरो सिंगरौली


सिंगरौली।। इन दिनों सिंगरौली में कपड़ों की जगह जगह मेला जैसे दुकानें लगी हुई है लेकिन कई दुकानों में कपड़ों पर प्राइस नहीं दिया गया है मनमानी रेट बेचने का काम कर रहे हैं ग्राहक को देखकर मनमानी रेट वसूली का कारोबार चल रहा है जिले में इस तरह की दुकान संचालित हैं जिनके पास ना तो कोई ऑनलाइन बिल है ना ही कपड़ों पर कपड़ों का रेट लिखा हुआ है देश के प्रधानमंत्री का सपना डिजिटल इंडिया बनाने का सपना है वही कपड़े का बड़े पैमाने पर व्यापार करने के लिए सिंगरौली जिले में तमाम दुकानें खुली हुई है लेकिन इनके पास ऑनलाइन बिल देने का कोई व्यवस्था नहीं है ना ही कोई सुरक्षा व्यवस्था है ना ही कपड़ों की उचित रेट का कपड़े रखे हैं ग्राहकों को देखकर मनमानी वसूली करने का काम लगातार करते आ रहे हैं।। वही अस्थानी लोगों के द्वारा जो दुकानें खोली गई हैं उनको सारे नियमों का पालन करने को मजबूर किया जाता है लेकिन इतने बाहर से कारोबारी आए हैं ना ही इनका कोई पुलिस वेरिफिकेशन है इस तरह का व्यापार जिले में जो चल रहा है स्थानीय व्यापारियों के द्वारा इसका विरोध सुनने देखने  को मिला है।।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
मझधार में फसे अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया
Image