मझधार में फसे अप्रवासी श्रमिकों को गंतव्य स्थान तक पहुंचाया गया

बड़ी खबर


*मझधार मे फंसे अप्रवासी श्रमिकों को नायव तहसीलदार ने सिरमौर से भेजवाया जवा*


सिरमौर 
मध्यप्रदेश सरकार द्वारा गुजरात से रीवा लाए गए अप्रवासी श्रमिकों को उनके गृह ग्राम पहुचाने के लिए कलेक्टर रीवा द्वारा वाहनो की व्यवस्था सुनिश्चित कर जय भवानी की वस से जांच उपरांत 40 लोगों को जवा, पटहट,वरोली के लिए परमिट जारी कर भेजा गया परन्तु वस का चालक शराब के नशे मे धुत होकर वस मे सवार लोगों से अभद्रता करते हुए 30 लोगों को जवरन सिरमौर मे उतार कर चला गया ।


*2 घंटे वाद वापस वस लौटी,चालक वदला*


मामले की जानकारी नगर परिषद सिरमौर के कोरोना प्रभारी अश्वनी तिवारी नगर परिषद सिरमौर के द्वारा सीएमओ सहित एसडीएम श्री संजीव पाण्डेय ,नायव तहसीलदार सिरमौर अनुराग मरावी व सीईओ जनपद पंचायत सिरमौर सुचिता सिंह ,थाना प्रभारी सिरमौर शैल यादव को दी गई परन्तु घंटो पुलिस के असहयोग पूर्ण रबैये के कारण अप्रवासी मजदूर नगर मे घूमते रहे व जनपद पंचायत सिरमौर सीईओ सुश्री सुचिता सिंह के आवास के सामने बैठकर चालक के शराब पीने व गाली गलौच की जानकारी पर कार्य वाही न करने व पुलिस पर असहयोस का आरोप लगाते रहे । मामले को नायव तहसीलदार सिरमौर अनुराग मरावी ने गंभीरता से लेते हुए मौके पर पहुंच कर मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया व श्रमिकों को समझाने के साथ घर तक पहुँचवाने का आश्वासन देते सभी को थाने के सामने ही शोसल डिस्टेन्स वना कर छाव मे रोका व उनकी समस्याओं को सुना। चालक वदल कर सक्त लहजे मे हिदायत देते हुए शरावी चालक को वदलकर दूसरे चालक तलवार सिंह को भेजा ।


*भागवत मिश्र एचसीएम थाना सिरमौर ने वटवाया नास्ता*


नगर मे अचानक एक साथ आए श्रमिकों के देखरेख व व्यवस्था में लगे नायाब तहसीलदार सिरमौर अनुराग मरावी को देखकर थाना सिरमौर के प्रधान आरक्षक भागवत मिश्र ने तत्काल मानवता का परिचय देते हुए सभी अप्रवासी लोगों को नास्ता की व्यवस्था कराई व मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री ध्रुव सिंह परिहार के निर्देशानुसार निकाय द्वारा पानी की व्यवस्था कराई गई ।


                          अशोक मिश्रा रीवा


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image