किसानों को उपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलवाने के लिए मंडी अधिनियम संशोधित

*आज के मुख्य समाचार –* 


अशोक मिश्रा की कलम से


1. किसानों को उपज का अधिक से अधिक मूल्य दिलवाने के लिए मंडी अधिनियम   
   संशोधित। 


2. रीवा एवं शहडोल संभाग के कमिश्नर डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने दोनों संभागों 
   के सभी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त रोजगार 
   के अवसर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। 


3. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 18.88 करोड़ रूपये की राशि जिले के 
   किसानों के लिए जारी। 


4. सांसद एवं विधायक निधि से कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल सामग्री 
   क्रय की जायेगी। 


5. रीवा जिला 15 जुलाई तक के लिए जल अभाव ग्रस्त क्षेत्र घोषित।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image