बाहर फसे लोगो के पास के नाम पर चल रहा था रिश्वत का खेल

🔥 *रीवा- से बडी खबर है*


अशोक मिश्रा की कलम से


रीवा कलेक्ट्रेट से बड़ी खबर , लॉक डाउन में बाहर फंसे लोगों को लाने के लिए बनाए जाने वाले पास में चल रहा था रिश्वत का खेल,  
कलेक्टर से शिकायत के बाद दो कर्मचारियों को पुलिस ने लिया हिरासत में, एक कर्मचारी का नाम सूरज तिवारी और दूसरे का नाम शुक्ला बताया जा रहा है, 
बताया जा रहा है कि ये कर्मचारी जो प्रति व्यक्ति लेते थे 500 से 1000 रुपये,


आपको बताते चले दें कि कोरोना वायरस व लॉक डाउन के तहत फर्जी पास बनाने का  गिरोह सक्रिय था,
जिसके पास SDM, तहसीलदार, थाना प्रभारी के फर्जी सील व हस्ताक्षर से जारी किया जाता था, दोनो आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा- 420, 467,468,471,34 के तहत मामला दर्ज, 
100 से ज्यादा फर्जी पास बनाने का हो सकता है खुलासा, दो आरोपी सूरज तिवारी, सुरेन्द्र सोधिया गिरफ्तार, सिविल लाइन पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर्मचारियों की भी भूमिका संदिग्ध, चार से ज्यादा कर्मचारियों के शामिल होने के संभावना जताई गई है, 
पकडे गए दोनों आरोपी स्टाम्प वेन्डर का कार्य करते थे, जो 3-4 घंटे मे फर्जी पास बना कर देते थे, लाॅकडाउन के दौरान जिले व प्रदेश के बाहर जाने का बनाया जाता था पास, यह भी बात निकलकर सामने आई है कि 15 सौ से 3 हजार रूपये तक लेते थे पर पास।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image