अलीगढ़ ब्रेकिंग

 न्यूज,ब्रेकिंग अलीगढ़*


अशोक मिश्रा की कलम से


🔏 *अलीगढ़ में आज फिर मिले 6 कोरोना पॉजिटिव*
अलीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीज का सिलसिला रुक नहीं पा रहा है। शनिवार को भी अलीगढ़ में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिनमे 28 वर्षीय युवक टनटनपाडा मंदिर वाली गली, 22 वर्षीय युवक महमूदनगर, 38 वर्षीय महिला कुरैशियान वाली गली, 45 वर्षीय महिला उस्मान पाड़ा, 48 वर्षीय व्यक्ति कुरैशियान वाली गली, 60 वर्षीय महिला सराय हकीम हैं। डीएम चन्द्र भूषण सिंह ने बताया कि उनके परिवार को क्वारन्टीन कर करने के साथ साथ कोरोना संक्रमितों को एल1 अस्पताल में भर्ती किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 1 किमी. के एरिया को सील कर नगर निगम द्वारा सेनिटाइज कार्य किया जा रहा है। अब तक जनपद में 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जिसमें से एक मरीज की मृत्यु तथा 2 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं। 1 मरीज की लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव हैं और वह स्वस्थ है। शेष 38 एक्टिव मरीज अभी एल1 अस्पताल में भर्ती हैं।
 
🔏 *धौहर्रा चौकी इंचार्ज की दबंगई, लिमरा बाजार को होम डिलीवरी करने से किया मना* 
अलीगढ़ में लॉकडाउन के चलते जिला प्रशासन जरूरत का सामान मंगाने के लिए होम डिलीवरी करने के लिए तमाम प्रचार कर रही है। लेकिन कुछ पुलिस कर्मी जिला प्रशासन के इस निर्णय धज्जियां उड़ाने में लगे। मामला धौहर्रा चौकी इंचार्ज का है। जिन्होंने होम डिलीवरी करने वाले लिमरा बाजार को क्षेत्र में कैसे होम डिलीवरी करते हो? और देख लेने की धमकी दी है। इस धमकी के चलते लिमरा बाजार के मालिक मो. रेहान ने होम डिलीवरी का काम बंद कर दिया जिससे क्षेत्रीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्रीय लोगों के माध्यम से यह मामला उच्च अधिकारियों तक भी पहुंचा जिसपर दो दिन पूर्व मामला सुलझा लिया गया। लेकिन शुक्रवार को फिर से लिमरा बाजार के कर्मियों को फिर से रोका गया। मो. रेहान का आरोप है कि चौकी इंचार्ज कह रहे हैं कि वह देखेंगे कि तुम कैसे क्षेत्र में होम डिलीवरी का कार्य करते हो। मो. रेहान ने बताया कि चौकी इंचार्ज ने 25 अप्रैल को घर का सामान मंगाया था लेकिन जब बिल का पेमेंट देने के लिए कहा तो बड़ी बदतमीजी से बिल के रुपए मुहं पर फेंक दिए और देख लेने की धमकी देकर चले गए। इस मामले में सीओ तृतीय अनिल समानिया से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला सुलझा दिया गया था। लेकिन अब फिर से ऐसा  हुआ है वह चौकी इंचार्ज से बात करेंगे।


🔏 *अनावश्यक सेम्पलिंग नहीं ली जाएगी : डीएम*
डीएम चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि फरहा की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। उसके 9 परिवारीजनों को होम क्वारेन्टीन कर खाद्य सामग्री उपलब्ध करा दी गई है। बृज बिहार के 6 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डीएम ने एआरएम बुद्व बिहार के मकान को छोड़कर बैरीकेटिंग में ढील दे दिए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही निर्देश दिये कि अनावश्यक सैम्पलिंग न की जाये। सेम्पलिंग के लिए मुख्य विकास अधिकारी की अनुमति से ही कोरोना की जाॅच की जायेगी। मलखान सिंह में कोई सैम्पलिंग नहीं होगी। ओपीडी के लिए आईएमए एवं अन्य डाक्टरों के साथ मीटिंग कर ली जाए। अन्य जनपदों के प्री बुक मरीजों को देखने की अनुमति दी जायेगी।


🔏 *कोरोना पॉजिटिव बृद्ध  महिला को मेडिकल में कराया गया भर्ती*
डीएम ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमे चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि शनिवार को कोरोना मरीज 57 वर्षीय महिला निवासी रसलगंज को जेएन मेडीकल काॅलेज में भर्ती कराया। इनके 11 परिवारीजनों को होम क्वारेन्टीन करते हुए सैम्पल लेने की कार्यवाही की जा रही है। कोरोना मरीज के घर के आस-पास अधिक उम्र के अथवा कोरोना से संम्बन्धित लक्षण से संबन्धित 30 से 35 लोग हैं। जिनके लिए निर्देश दिये है कि कोरोना मरीज के घर के आस-पास समस्त संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्तियों की सैम्पलिंग करते हुये उसके घर के आस-पास सेनेटाइजेशन एवं साफ सफाई करा दी जाये।


🔏 *एएमयू छात्र-छात्राओं को खुले में कोरन्टाईन करने पर आप के जिलाध्यक्ष ने जताई नाराजगी*
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के विभिन्न सेंटर से अपने घरों को रवाना हुए छात्र- छात्राओं को साधन सुविधाओं के बिना खुले आसमान के नीचे सहारनपुर में कोरन्टाईन किया गया है। जिसपर पूर्व अमुवि कोर्ट सदस्य व वर्तमान में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष परवेज़ अली खान ने नाराजगी जाहिर करते हुए अमुवि के एएमयू वीसी से उनकी सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की है। परवेज़ अली खान ने बताया कि छात्रों से हुई वार्ता से ज्ञात हुआ कि घर के लिए रवाना हुए छात्रों को सहारनपुर में कोरन्टाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन को चाहिए कि वह छात्र व छात्राओं की घर रवानगी से पूर्व ही कोरोना संक्रमण की जांच कर पूर्ण संतुष्टि प्राप्त कर लें, लेकिन यदि उसके बावजूद भी कोरन्टाईन करने की आवश्यकता महसूस हो रही है तो उन्हें ऐसे स्थान पर रखना चाहिए जिससे वे पूर्ण रूप से सुरक्षित रहें तथा किसी भी प्रकार से संक्रमण के प्रभाव से बचे रहें। उन्होंने कहा कि वर्तमान में देश के जो हालात हैं ऐसे में छात्र व छात्रओं के साथ जिस प्रकार का अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। वह शासन व प्रशासन की संवेदनाशून्यता को दर्शाता है जो किसी भी प्रकार से सभ्य समाज के हित में प्रतीत नहीं होती है।


🔏 *कांग्रेस नेता ने बड़े भाई को छोटे भाई के अंतिम संस्कार में जाने की दिलाई अनुमति*
कॉंग्रेस नेता आगा यूनुस ने बताया कि रमेश चंद उपाध्याय निवासी बेगमपुर गली नं 3 थाना सिविल के छोटे भाई का निधन फरीदाबाद में हो गया है। रमेश चंद्र उपाध्याय अपने भाई के निधन पर उनके यहां पर जाना चाहते थे लेकिन लॉकडाउन के चलते वह नही जा पर रहे थे। इसकी जानकारी आगा यूनुस को होने पर उन्होंने रमेश चंद्र को साथ लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को उनकी पीड़ा बताई। जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट ने उन्हें फरीदाबाद जाने की प्रमोशन दी। शुक्रवार रात्रि 9 बजे वह अपने निजी वाहन से फरीदाबाद अपने भाई के अंतिम संस्कार में पहुंच गए। आगा यूनुस ने प्रार्थना की कि ईश्वर उनको इस दुख की घड़ी से लड़ने की ताकत दे।


🔏 *युवा गली मोहल्लों में अनावश्यक ना लगाएं भीड़ : परवेज अहमद*
कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष परवेज अहमद ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंच कर वहाँ पर खड़ी सभी एंबुलेंस गाड़ियों को सेनेटाइज़ किया। परवेज अहमद ने कहा कि कोविड-19 को हराने में एंबुलेंस का भी बड़ा योगदान रहता है इन्हें सेनेटाइज़ करना भी जरूरी है। हमारी एंबुलेंस सेनेटाइज़ होती रहेंगी तो निश्चित रूप से नए कोरोनावायरस के मरीजों में बढ़ोतरी नहीं होगी।परवेज अहमद ने लोगों से अपील कि घरों से बाहर ना निकले लॉकडाउन का पालन करें, जरूरी सामान लेते समय सामाजिक दूरी का आवश्यक ख्याल रखें, तभी हम कोरोना को मात दे सकते हैं। मेरी शहर के सभी युवाओं तथा बच्चों से अनुरोध है कि वह अपनी गली मोहल्लों में बिना काम के घूम कर भीड़ का हिस्सा ना बने।इस मौके पर इजलाल अहमद, बॉबी वसी, मो. अरहम, इमरान ज़ैदी, पंकज सिंह, विनोद बाल्मीकि, ख़ालिद बलियावी आदि मौजूद रहे।


🔏 *एसीएमओ व डीएमओ ने किया प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण*
डीएम अलीगढ़ श्री चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर कोविड-19 से बचाव हेतु इन्फेक्शन एंड प्रिवेंशन के प्रोटोकॉल के पालन हेतु डॉ अनुपम भास्कर DTO/ACMO एवं जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने हीरा लाल हॉस्पिटल एवं कुमार नर्सिंग होम का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हीरा लाल हॉस्पिटल में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन किया जा रहा था। रिसेप्शन पर रिसेप्शनिस्ट नियमो का पालन नही कर रहा था।  नियमों के पालन करने के निर्देश दिए गये। कुमार नर्सिंग होम में डॉ पी कुमार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किए जाने के साथ-साथ सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा था। डॉ अनुपम भास्कर द्वारा दोनों चिकित्सकों को तीन-तीन घंटे बाद सैनिटाइजेशन करने के निर्देश दिए गए। दोनों नर्सिंग होम पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।


🔏 *डिप्रेशन में युवक ने की आत्महत्या*
अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के आलमबाग में 24 वर्षीय हैदर ने आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी होने पर पूर्व विधायक हाजी जमीरउल्लाह खान मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे। पूर्व विधायक का आरोप है कि लॉक डाउन के तीसरे चरण में तारीख बढ़ने से गरीब बैरोज़गार हैदर ने डिप्रेशन में आत्महत्या कर ली। उन्होंने मांग की कि मृतक हैदर का जल्द से जल्द पोस्टमार्टम कराने के लिए सीएमओ से भी बात की। इसके पश्चात वह मृतक के परिजनों से मिलने पोस्टमार्टम हाउस भी पहुंचे।


🔏 *हैरी एस्ट्रोनोमी क्लब ने गरीबों को बाटें खाद्य सामिग्री*
हैरी एस्ट्रोनोमी क्लब ने हाबूडा बस्ती और मा. काशीराम आवास योजना के आवासों में खाने के पैकेट वितरित किए। जिसमें समाजसेवी राज कुमार  बाबरी मंडी ने बहुमूल्य सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष संजय खत्री ने कहा कि सभी अलीगढ़ वासियों का फ़र्ज़ है कि हम प्रशासन का सहयोग करें और सरकार के दिए निर्देशों का पालन करें। अब हमें सरकार द्वारा बनाए गए रेड़, ऑरेन्ज व ग्रीन जोन का अनुपालन गम्भीर होकर करना चाहिए। हैरी संस्था के प्रवक्ता रंजन राना ने कहा कि सामाजिक दूरी तथा साफ़ सफ़ाई की जागरूकता को बढ़ाना आवश्यक हो गया है। शहर में पॉजिटिव केस दिन रोज़ बढ़ रहे हैं, जो कि दुखद पहलू है। इस अवसर पर संतोष कुमार, देवेन्द्र शर्मा, जयकिशन दीक्षित, दुष्यन्त कुमार, मनीष सारस्वत, समीर ठाकुर,देश दीपक,दिलीप कुमार, व  संजीव खत्री मौजूद रहे।


 


 


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image