उज्जैन टी आई यशवंत पाल को दी गई श्रद्धांजलि

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*रीवा पुलिस ने उज्जैन के टीआई यशवंत पाल को दी श्रद्धांजलि*


*रीवा। उज्जैन जिले के थाना नीलगंगा में पदस्थ थाना प्रभारी यशवंत पाल की कोरोना संक्रमण की वजह से हुई मौत के बाद आज उन्हें रीवा पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में रीवा पुलिस द्वारा उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर दी गई श्रद्धांजलि इस दौरान  रीवा पुलिस अधीक्षक आबिद खान एडिशनल एसपी शिव कुमार वर्मा डीएसपी यातायात मनोज वर्मा सीएसपी एसएस बघेल रीवा एसटीएम फरीद खान सहित अन्य पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित।*