स्वास्थ्य अमला खुद सुरक्षित रहकर मरीजों को सुरक्षित करें

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


संभागीय जनसम्पर्क कार्यालय 


*स्वास्थ्य अमला खुद को सुरक्षित रख कर मरीजों की भी सुरक्षित करें- कमिश्नर*


रीवा।
कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग की गतिविधियों की समीक्षा की
जिला चिकित्सालय से अनुपस्थित 3 चिकित्सको के विरूद्ध कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देष दिए।
कमिश्नर रीवा एवं शहडोल संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव द्वारा आज सर्किट हाउस शहडोल के सभागार में जिले के स्वास्थ्य विभाग के गतिविधियों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड-19) में सोशल डिस्टेंसिंग ही सोशल वैक्सीन है। अस्पताल में साफ सफाई का ध्यान रखा जाए। चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी को मास्क, सेनीटाइजर आदि उपलब्ध कराएं जाएं। कमिश्नर ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को जहां आइसोलेशन में रखा गया है, उनका नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराए, साथ ही प्रवासी मजदूरों को मास्क, सैनिटाइजर उपलब्ध कराया जाए। 
       समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ.पी. चैधरी ने बताया कि जिले में कोरोना वायरस के संबंध में जिले में आज दिनांक को 1431 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। आज दिनांक तक 10500 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई है। डॉ. चैधरी ने बताया कि जिले में पी.पी. किट, मास्क, सैनिटाइजर की पर्याप्त व्यवस्था है। हाइड्रोक्सी क्लोरीन की टेबलेट की पर्याप्त मात्रा उपलब्ध है, 6 वेंटिलेटर की सुविधाएं भी उपलब्ध है। कमिश्नर ने कहा कि मृतक के परिजनों को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराई गई, यह अमानवीय है दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए हैं। कमिश्नर को यह जानकारी भी दी गई जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए 70 बेड आइसोलेशन की व्यवस्था की गई है, यहां सभी प्रकार के आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। कमिश्नर ने बैठक में निर्देशित किया कि जिले में एंबुलेंस शव वाहन आदि ठीक रहे एवं आवश्यकतानुसार मरीजों को उपलब्ध कराया जाए।
           कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए सभी प्रभावी कदम उठाया जाएं। ताकि हमारा संभाग ग्रीन जोन में ही बना रहे। कमिश्नर ने कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े हुए अधिकारी एवं कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की अनावश्यक अवकाश न दिया जाए। कमिश्नर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चैधरी को निर्देशित किया कि तीन चिकित्सक जो लगातार अनुपस्थित हैं, स्पष्टीकरण लेकर कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया जाए
     कोरोना वायरस के संक्रमण एवं रोकथाम एवं बचाव मैं किसी प्रकार की लापरवाही एवं उदासीनता छम नहीं है। कमिश्नर डॉ0 भार्गव ने कहा कि स्वास्थ्य अमला खुद को सुरक्षित करें और मरीजों की भी रक्षा करें, तभी कोरोना वायरस संक्रमण से बचा जा सकता है। आयोजित बैठक में कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र कुमार शुक्ल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, सिविल सर्जन डॉक्टर व्ही.एस. वारिया अन्य अधिकारी एवं चिकित्सकीय अमला उपस्थित थे।


कमिश्नर ने चिकित्सा महाविद्यालय आइसोलेषन वार्ड का किया निरीक्षण
चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल शहडोल में भी कोरोना वायरस के जाॅच की सुविधा शीघ्र उपलब्ध होगी कमिश्नर ने तैयारियों के दिए निर्देष।
कमिश्नर शहडोल एवं रीवा संभाग डॉ. अशोक कुमार भार्गव ने आज शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने आइसोलेषन वार्ड, लाइब्रेरी, ई-लाइब्रेरी, कंप्यूटर कक्ष, मेडिकल वार्ड, सर्जिकल वार्ड सहित अन्य विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो के लिए चिकत्सा महाविद्यालय शहडोल में बनाए गए विषेष वार्ड का निरीक्षण करते हुए कमिष्नर ने निर्देष दिए कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजो के लिए बनाए गए विषेष वार्ड में सभी प्रकार की सुविधाए उपलब्ध हो, यह अधिकारी सुनिष्चित करें। 
   निरीक्षण के दौरान डीन चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल ने बताया कि आइसुलेषन वार्ड में 20 कमरे उपलब्ध है। इस दौरान कमिश्नर ने आइसोेलेषन वार्ड में बेड़ो का भी निरीक्षण किया तथा आईसीयू वार्ड के निरीक्षण के दौरान कमिष्नर ने वार्डो में प्रवेष के लिए दिषा सूचक चिन्ह भी बनाने के निर्देष दिए। कमिश्नर ने बायोसेप्टि कैबिन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीन चिकित्सा महाविद्यालय डाॅ0 मिलिन्द षिरालकर ने कमिश्नर को बताया कि चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल में आगामी 28 अप्रैल तक कोरोना वायरस की जाॅच की सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जाॅच के प्रषिक्षण हेतु चिकित्सको का दल भेजा गया है। प्रषिक्षण के उपरांत चिकित्सा महाविद्यालय शहडोल मेें ही कोरोना वायरस की जाॅच की सुविधा उपलब्ध होगी। जिस पर कमिष्नर ने तेजी से कार्य पूर्ण करने के निर्देष दिए तथा कोरोना वायरस की जाॅच के लिए मषीन स्थापित करने हेतु सभी आवष्यक कार्यवाहियाॅ और सिविल वर्क समय पर करने के निर्देष दिए। चिकित्सा महाविद्यालय के निरीक्षण के दौरान कमिष्नर डाॅ0 अषोक कुमार भार्गव ने पुस्तकालय एवं ई-लाइब्रेरी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीन चिकित्सा महाविद्यालय डॉ मिलिंद शिलारकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जयसवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ओ.पी. चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हैं।