सीटू द्वारा मनाया गया विरोध दिवस

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*जेपी सीमेंट के नर्मदा गेट में सीटू ने मनाया विरोध दिवस*


रीवा /नौवस्ता - अखिल भारतीय ट्रेड यूनियन के निर्देश पर स्थानीय जेपी सीमेंट के सीटू नेताओं ने जेपी सीमेंट कंपनी के नर्मदा गेट के सामने फैक्ट्री अधिनियम 1948 में संशोधन कर श्रमिको को 8 घन्टे कार्य की जगह 12 घन्टे का कार्य किए जाने के विरोध में स्थानीय सीटू नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए अपनी आवाज बुलंद करते हुए श्रमिक हितों के विरोध में संशोधित किए गए अधिनियम को वापस लेने की मांग की। आंदोलित श्रमिक नेताओं ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते इतना लंबा लॉक डाउन किया जाना श्रमिकों के विरोध में होने के साथ ही कॉरपोरेट के पक्ष में रहा ऐसी चुनौतीपूर्ण स्थिति में प्रधानमंत्री ने लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाए जाने की घोषणा के अवसर पर मेहनतकश मजदूरों के लिए कुछ भी नहीं बोला जिससे मेहनतकश श्रमिकों के ऊपर बेरोजगारी की कहर ढह गई ।प्रधानमंत्री गरीबों को राशन देने की बात करते हैं लेकिन आज तक गरीबों को राशन वितरित नहीं किया गया प्रधानमंत्री जी राशन कम भाषण ज्यादा देते हैं। श्रमिक नेताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री जी गरीब मजदूरों को भाषण नहीं राशन चाहिए । फैक्ट्री प्रबंधन से मार्च माह की वेतन पूरी दिए जाने की मांग की है साथ ही हजारों श्रमिक जो कार्य पर लगाए गए हैं उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के अनुसार कार्य पर नहीं रखा गया जिससे करोना महामारी बढ़ने की आशंका बढ़  रही है इसलिए फैक्ट्री के अंदर सैनिटाइजर मशीनों की संख्या बढ़ाई जावे। श्रमिक नेताओं ने कहा कि यदि कार्य के  घन्टे पिछले समय अनुसार 8 घन्टे ही नहीं रखे जाते तो हम लोग 3 मई के लॉक डाउन समाप्त होने के बाद उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे कंपनी गेट पर विरोध दिवस मना रहे श्रमिक नेताओं से उनकी मांगों के संबंध में मांग पत्र या ज्ञापन लेने न तो कोई कंपनी प्रबंधन का जिम्मेदार व्यक्ति मौका स्थल पर पहुंचा न हीं शासन एवं प्रशासन के कोई भी अधिकारी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचे जिससे श्रमिक नेताओं में आक्रोश पैदा हो गया ।विरोध दिवस मना रहे संभागीय महासचिव कामरेड रमाकांत तिवारी , जेआरसी महासचिव कामरेड राकेश सिंह, उपाध्यक्ष रामभान सिंह , एच ई डब्ल्यू  हाईटेक  कार्यवाहक अध्यक्ष रामतरुण त्रिपाठी , रामनरेश सिंह,  राकेश शुक्ला , पुष्पेंद्र सिंह  नारायण सिंह एवं अन्य नेताओं ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम संदेश का वाचन किया एवं अन्य उपस्थित नेताओं ने अपने-अपने विचार श्रमिक हितों के पक्ष में रखें साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु सभी से सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लड़ाई में जीत दर्ज कराने की अपील की।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image