संक्रमित डॉक्टर के शाले ने छिपाई जानकारी?क्या है सतना कनेक्सन

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*👌संक्रमित डॉक्टर के साले ने छिपाई जानकारी ?👌*
*👌जानिए क्या है सतना कनेक्शन . . .👌*
*सतना, (ओपी तीसरे)।* दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव पाए गए रीवा के चिकित्सक का सतना से भी गहरा नाता है। उनके सतना कनेक्शन ने सतना में खलबली मचा दी है। हालात ये हैं कि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी ने शाम को बाजार खोलने के लिए राहत भरा आदेश भी चंद घंटों में ही वापस ले लिया। डॉक्टर के साले को अस्पताल ले आया गया और यहां भी कांटेक्ट लिस्ट तलाशी और बनाई जाने लगी है। देर रात तक सतना के एक और सीनियर डॉक्टर समेत 9 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है। रीवा के इंद्रा नगर में तनीषा नर्सिंग होम चलाने वाले डॉ. राजेश सिंघल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद सतना में भी हड़कंप मच गया है। यह हड़कंप बेवजह नहीं, बल्कि डॉ सिंघल के सतना कनेक्शनों की बदौलत है। जानकारी के अनुसार डॉ. सिंघल का साला अशोक अग्रवाल सतना के बिरला सीमेंट प्लांट में कार्यरत है और फैक्ट्री परिसर के अंदर ही बनी कॉलोनी में रहता है। वह पिछले दिनों यानी डॉ. सिंघल के रीवा से दिल्ली जाने के वक्त तक रीवा में डॉ. सिंघल के पास उनके संपर्क में रहा था। उधर डॉ. सिंघल तबियत बिगड़ने पर दिल्ली गए और इधर वह रीवा से सतना आया।
*जानकारी छिपा रह रहा था फैक्ट्री कैम्पस में*
बिरला सीमेंट में कार्यरत अशोक अग्रवाल ने अपने जीजा की तबियत और अपने रीवा जाने के बारे में जानकारी छिपाए रखी। लेकिन अब जब डॉ. सिंघल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई और उनकी कांटेक्ट लिस्ट तलाशी गई, तो अशोक अग्रवाल की चोरी पकड़ी गई। प्रशासन की टीम रीवा से मिले इनपुट के बाद तलाश कर अशोक अग्रवाल को जिला अस्पताल ले आई और उसे जांच कर आइसोलेशन वार्ड में क्वारंटीन कर दिया। अशोक अग्रवाल ने लोगों से जानकारी छिपा रखी थी और सीमेंट फैक्ट्री में काम चालू होने के कारण वह ड्यूटी भी कर रहा था। लिहाजा उसकी भी कांटेक्ट लिस्ट तैयार कर तलाश शुरू की गई है। शनिवार देर रात तक अग्रवाल समेत 9 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। बताते हैं कि डॉ. सिंघल के दो रिश्तेदार शहर के बिहारी चौक और प्रभात विहार कॉलोनी के पास भी रहते हैं। लेकिन उनके डॉ. सिंघल के सम्पर्क में आने की खबर फिलहाल नहीं है। उधर फैक्ट्री परिसर में भी अग्रवाल के कारण लोगों में चिंता बढ़ गई है।
*सीनियर डॉक्टर ने भी कराई सेम्पलिंग, क्वारंटीन हुए*
अशोक अग्रवाल के कारण शहर के एक सीनियर मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉक्टर को भी होम क्वारंटीन में जाना पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉ. नीलेश्वर शर्मा को जब डॉ सिंघल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी मिली, तो वे खुद ही जिला अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने स्क्रीनिंग करा कर थ्रोट स्वैब दिया। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है। बताया गया कि डॉ. शर्मा को ऐसा अशोक अग्रवाल के कारण करना पड़ा है। वह जब रीवा से लौटा था, तब उसने अस्पताल पहुंच कर अपनी स्क्रीनिंग कराई थी। लेकिन तब उसने यह नहीं बताया था कि वह ऐसा क्यों कर रहा है।
*कैसे गया रीवा, कैसे मिली परमीशन ?*
कोरोना संक्रमित पाए गए डॉ. सिंघल का साला लॉक डाउन के दौरान ही रीवा गया और वहां से वापस सतना भी आया। सवाल यह उठ रहा है कि जब किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं, तब वह सतना-रीवा के बीच आवाजाही कैसे करता रहा ? क्या उसने अनुमति अथवा पास प्राप्त किया था ? अगर लिया था तो सिर्फ मेडिकल और डेथ इमरजेंसी जैसे मामलों में ही मिलने वाला पास उसे इन दोनों में से किस कारण के लिए दिया गया था ? यदि उसने यह आवाजाही बिना पास की तो उसे रास्ते में कहीं क्यों नहीं रोका गया ? सवाल यह भी है कि क्या अब उस पर कोई कार्यवाही होगी ?
*क्यों पहुंचा स्क्रीनिंग कराने ?*
अशोक अग्रवाल सतना आया तो जिला अस्पताल स्क्रीनिंग कराने पहुंचा, जिसके कारण डॉ शर्मा को भी अब क्वारंटीन होना पड़ा है। सवाल यह उठ रहा है कि अशोक रीवा से आकर स्क्रीनिंग कराने क्यों गया ? क्या उसे अपने जीजा डॉ. सिंघल की बिगड़ी तबियत से उनके कोरोना संक्रमित होने का संदेह हो गया था ? यदि हो गया था और उसे अपनी स्क्रीनिंग कराने की जरुरत महसूस हो गई थी, तो उसने क्यों नहीं यह जानकारी डॉक्टर शर्मा अथवा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई ? उसने क्यों यह जानकारी छिपाये रखी ? जानकारों की मानें तो उसकी यह लापरवाही बड़ी मुसीबत का सबब भी बन सकती है। इस किस्म की लापरवाही इस दौर में गंभीर अपराध की श्रेणी में भी आती है। लिहाजा प्रशासन उस पर कार्यवाही भी कर सकता है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image