समाजसेवियों द्वारा गरीबों कि की जा रही सहायता

*समाजसेवियों द्वारा मदद ग्रुप शहर में  गरीबों की जरूरतमंद कर रहे हैं पूरी*


*रीवा में घोघर मोहल्ले के युवाओं द्वारा एक ग्रुप बनाया गया है जोकि लाक डाउन में मदद ग्रुप बनाया गया है इस ग्रुप का मात्र एक उद्देश है जो भी लोग लॉक डाउन मे फंसे हुए हैं केवल उनकी एवं उनकी परिवार की मदद करना गरीब परिवार जिनका राशन कार्ड ना बना हो एवं बाहर से रहने वाले रीवा में फंसे हुए हो उस व्यक्ति एवं उनके परिवार को कच्चा राशन का सामान दिया जा रहा है यह समाज सेवा जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक निरंतर चलता रहेगा 20 सदस्यीय समाजसेवी द्वारा अमहिया धोबिया टंकी कमसरित गुढ चौराहा बिछिया तरहटी घोघर निपनिया रावत पुरा गेट जयस्तम अन्य स्थानों मे कच्चा भोजन की सामग्री वितरित किया जा रहा है युवा समाजसेवीयो द्वारा युवाओं को एक नई दिशा की ओर ले जाया जा रहा है दूसरों की मदद करना । शासन प्रशासन की गाइडलाइन के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन कर मास्क ग्लब्स सैनिटाइजर आदि से अपनी सुरक्षा रखते हुए सावधानियां बरसते हुए जरूरतमंदों को पैकेट राशन दिया जा रहा है*
*मदद ग्रुप के समाजसेवी नसरत खान मुजीब खान रईस खान जुबेर खान राशिद खान फरहान खान महेश यादव नूर आलम नियाज़ इकबाल खान अरशद सिद्दीकी मोहम्मद इरफान शाहनवाज शाहिद इकबाल कुरैशी इमरान बाॅक्स अकरम खान वसीम खान मोबाइल 9953734702 जिस किसी को कच्चा राशन जरूरतमंद लोगों को चाहिए हो तो इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं*