Police द्वारा पकड़ा गया ०१ किलो ७०० ग्राम मादक पदार्थ

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


** प्रेस विज्ञप्ति *


• थाना रामपुर बाघेलान जिला सतना (म.प्र.)* 


 *• रामपुर बाघेलान पुलिस द्वारा पकड़ा गया 01 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा 


• एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

•  *विवरण – पुलिस अधीक्षक सतना श्री रियाज इकबाल* के आदेशानुसार थाना क्षेत्रांतर्गत लगातार सतत् अभियान चलाकर आबकारी एक्ट / मादक पदार्थ के आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु प्राप्त निर्देश के पालन में दिनांक 20.04.2020 को थाना क्षेत्रांतर्गत पुलिस द्वारा तैनात विश्वसनीय सूत्रो से अवैध मादक पदार्थ बिक्री हेतु लाने की प्राप्त सूचना पर थाना प्रभारी थाना रामपुर बाघेलान श्री मनोज सोनी द्वारा *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतना श्री गौतम सोलंकी एवं सहायक पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती हितिका वासल* के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही की गई दौरान रेड कार्यवाही आरोपी कोदूलाल पाल पिता बहोरी पाल उम्र 32 वर्ष निवासी गोरईया थाना कोटर जिला सतना को ग्राम रघुनाथपुर गोरईया नदी मोड़ के पास घेराबंदी कर हीरो सीडी डिलक्स मो.सा. क्र. MP19MN 4129 की डिग्गी में रखी 1 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती लगभग 17000 /- रू का एवं मो.सायकल क्र. MP19MN 4129 कीमती लगभग 40,000 /- रू. की जब्त किया गई । आरोपी को गिरफ्तार किया गया । आऱोपी उपरोक्त के विरूद्ध थाना रामपुर बाघेलान में अप.क्र. 309 / 2020 धारा 8 / 20 NDPS Act का पंजीबद्ध किया गया है । 


•  *जब्त सुदा सामग्रीः* -  अवैध मादक पदार्थ गाँजा वजनी 1 किलो 700 ग्राम कीमती लगभग 17,000 /- रू. एवं  हीरो सीडी डिलक्स मो.सा. क्र. MP19MN 4129 कीमती लगभग 40,000 /- कुल जुमला कीमती 57000 /- रू. 


•  *गिरफ्तार आरोपी का नाम पताः-*  कोदूलाल पाल पिता बहोरी पाल उम्र 32 वर्ष निवासी गोरईया थाना कोटर जिला सतना 


•  *सराहनीय भूमिका:-* उक्त कार्यवाही में निरी. मनोज सोनी, उप निरी. ह्वी. एस. द्विवेदी, आर. चा. धर्मेन्द्र पाठक, आर. अनूप मिश्रा, आर. प्रवीण तिवारी, आर. रवीन्द्र दोहरे, आदि की सराहनीय भूमिका रही ।