पावर ग्रिड कम्पनी ने किसान की फसल को किया बर्बाद

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


पावर ग्रिड कंपनी ने किसान की फसल को कर दिया चौपट


टमाटर और प्याज की खेती की हुई भारी नुकसानी


 टमाटर का नंबर वन खेती करने वाले की फसल चौपट कर दी पावर ग्रिड कंपनी,


विराट वसुंधरा सिंगरौली ।। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किसानों के फसलों का बीमा एवं मौजा देने की तमाम स्कीम निकाल रहे हैं वही सिंगरौली जिले के ग्राम झांसी पिपरा में पावर ग्रिड टावर का चल रहा है  काम के दौरान किसान जमुना प्रसाद जयसवाल की फसल को गाड़ियों के द्वारा चौपट करा दिया गया इतना ही नहीं यह पूरा कार्य तहसीलदार के देखरेख में हो रहा था, लाक डाउन के वजह से किसान जमुना जयसवाल खेत पर नहीं गए जब जमुना जयसवाल खेत पर पहुंचे तो उनके पूरे खेत में लगे टमाटर एवं प्याज की खेती के ऊपर मशीनें चलाकर फसल को चौपट कर दिया गया। इसकी जानकारी पावर ग्रिड के सभी अधिकारियों को भी है सूत्र बताते हैं कि पावर ग्रिड के अधिकारी सहित तहसीलदार के द्वारा किसान को धमकी भी दी गई, इतना ही नहीं जमुना जयसवाल ने खुद कहा है कि तहसीलदार के द्वारा मुझे जेल में बंद कराने की धमकी दी जाती है ।।


सिंगरौली जिले में टमाटर की खेती में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जमुना जयसवाल पुनः एक बार सिंगरौली वासियों को अच्छा टमाटर एवं प्याज खाने को देने वाले थे इससे पहले की पावर ग्रिड कंपनी लॉक डाउन के दौरान भी किसान की फसल को चौपट कर दिया गया। एक और पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है जिससे कई गरीब भूखे रहने की कगार पर हैं वहीं दूसरी ओर सब्जी की खेती करने वाले जमुना जयसवाल के खेत में पावर ग्रिड के कर्मचारियो की दबंगई इतना बढ़ गई कि लहलहाती  फसलों पर मशीन चला कर, पूरे फसल को नष्ट कर दिया गया।।


जमुना जायसवाल ने बताया कि अभी खेत और फसल का मुआवजा भी नहीं दिया गया अगर इनके खिलाफ कुछ बोलते भी हैं तो जेल में बंद कराने की धमकी दी जाती है लेकिन तस्वीरें देखकर यह पता चल जाता है कि लहलहाती  सब्जी की खेती पर पावर ग्रिड कंपनी की मशीनें चल कर फसल को काफी नुकसान पहुंचाया है जिससे किसान की भारी क्षति हुई है। ।।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
पिकनिक मनाने गया युवक की पानी में डूबने से हुई मौत
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image