मगडौर चुन्नगी बार्डर चेकपोस्ट में कर्मचारी रहे नदारद,कार्य के प्रति कर रहे लापरवाही

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*मगडौर चुनगी बार्डर चेकपोस्ट से कर्मचारी रहे नदारद कार्य के प्रति लापरवाही*
====$====$====$====$===
कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रसासन ने बार्डर सील कर आने जाने वाले लोगों पर कडी नजर रखी जा रही है वही मगडौर चुनगी बार्डर चेकपोस्ट पर कर्मचारी नदारद दिखे तथा वहा पर मौजूद कर्मचारियों से बातचीत करने पर बताया कि यहा जो बार्डर चेकपोस्ट कर्मचारी नियुक्त किये गये हैं उनमे कर्मचारी कार्य के प्रति लापरवाही करते हुए दिखे जिनमे पटवारी हल्का अकौरिया भैया लाल कोल व विनोद सिंह पटवारी हल्का गेदुरहा सिध्द नरायण तिवारी पतेरीया टोला मगडौर बरगड बार्डर चेकपोस्ट पर तैनाती की गयी है लेकिन आज तक ये कर्मचारी अपनी जिम्मेदारी नही निभा रहे हैं चेकपोस्ट से नदारद रहे इस महामारी के दौरान प्रसासन ने जो जिम्मेदारी सौप रखी है उसके प्रति ये कर्मचारी लापरवाही कर रहे हैं मौके पर मौजूद कर्मचारी ने वहा पर तैनात कर्मचारियों का रजिस्टर बना रखे हैं जिनमे इनकी अनुपस्थिति साफ तौर पर दिखाई दे रही है पर प्रसासन ऐसे लापरवाह लोगों पर सख्ती नही बरत रहे हैं जिससे ये लोग   कार्य के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार नही है अब सबसे बडा सवाल यह है कि प्रसासन ऐसे लोगों पर कार्यवाही करेगा या ये ऐसे ही इस संकट की घडी मे कार्य प्रति लापरवाही कर नदारद रहेंगे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image