लॉक डाउन में ऑन लाइन खरीदी पर छोटे व्यापारियों पर होगा कुठारा घात

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*लॉकडाउन में ऑनलाइन ख़रीदी (ई-कामर्स)से होगा छोटे व्यापारियों पर आघात:- रितेश गुप्ता "मुन्नू"* 


श्री गणेश युवा कला एवं समाज कल्याण समिति बहरी के अध्यक्ष व् युवा समाजसेवी रितेश गुप्ता"मुन्नू" ने कहा की जहाँ एक तरह कोरोना वायरस जैसी महामारी से निदान पाने हेतु सरकार नित नए तरकीब और सुरक्षा के दृस्टिगत काम कर रही है वही ग्रीन जोन वाले जिलों में ऑनलाइन खरीरदारी(ई-कामर्स) की व्यवस्था मुहैया करा रही जिससे छोटे व्यापारियों के पेट पर कुठारा घात होगा।
एक तरफ सरकार छोटे व्यापारियों से सहयोग की माँग कर रही है वही ऑनलाइन ख़रीददारी को पनपा रही है। 
समिति के सचिव व् युवा समाजसेवी दिलीप सोनी ने कहा की हाल ही में दिल्ली में ऑनलाइन आर्डर पे आने वाले डिलेवरी बॉय की वजह से 75 परिवारों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है । 
ऑनलाइन ख़रीददारी से जहाँ एक तरफ बड़े व्यापारी पूँजी पतियों के निवेश में इजाफ़ा होगा वही रोज़ मर्रे का जीवन यापन करने वाले छोटे व्यपारियों को रोटी के भी लाले पड़ेंगे। 


अंत में समिति के अध्यक्ष और सचिव ने कहा कि सरकार व् प्रशासन ग्रीन जोन वाले एक जिले  से दूसरे जिले की सीमाओं को लॉक करने के बाद छोटे व्यापारियों को अपनी दुकान संचालित करने के लिए आदेश देना चाहिए जिससे उनके जीवन यापन में और भी असुबिधा न हो   अगर सरकार ग्रीन जोन के इलाकों के छोटे व्यापरियों को संचालन का निर्देश नही दे सकती तो ऑनलाइन ख़रीददारी कराना उचित नही है।