बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*_रीवा अमहिया पुलिस ने शिल्पी प्लाजा के पास लाकडाउन का उलंघन व अनावश्यक रुप से घूमने वालो पर की कार्यवाही_*
रीवा अमहिया पुलिस ने शिल्पी प्लाजा के पास लाकडाउन का उलंघन व अनावश्यक रूप से घूमने वालो पर की कार्यवाही और कई लोगो के वाहनो को जप्त करके थाने भिजवाया ऐसे लोगो पर अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने अपने दल बल के साथ कार्यवाही की है जो बिना किसी कार्य के अनावश्यक रूप से घूमते है और मास्क नही पहनते है। उन पर कार्यवाही की गई हैं। कई लोगो लाकडाउन का पालन करने की समझास दी गई है।