बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*अनूपपुर। कुल्हाड़ी से किसान पर किया हमला, हालत गंभीर मामला पोड़ी खुर्द का*
*अनूपपुर*। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पौड़ी खुर्द निवासी दालचंद पटेल पिता रामस्वरूप पटेल उम्र लगभग 42 वर्ष रोज की भांति अपने खेत में कार्य कर रहा था, उसी दौरान पीछे से आकर ग्राम के ही रामसहाय सिंह गौड़ ने धारदार कुल्हाड़ी से उसके पीठ पर वार कर दिया, जिससे कृषक दालचंद को गंभीर चोट आई है। जानकारी के अनुसार कृषक खेत में पलाश का पेड़ अर्थात जलाऊ लकड़ी काट रहा था, घटना तकरीबन सुबह 9:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है जहां पर उसके ही बगल में राम सहाय का खेत लगा हुआ है इस बीच किसी भी प्रकार की बात ना करते हुए सीधे पीछे से वार कर दिया, पहला वार दालचंद के पीठ में लगी तथा दूसरा वार करते समय अपने आपको उसने बचा लिया, वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई व शोर करने के बाद घटनास्थल से कुछ दूर पर जाकर कृषक बेहोश हो गया था जहां से दालचंद के परिवारजनों ने जिला चिकित्सालय लाया जहां दालचंद का उपचार चल रहा है।
कहीं हत्या का प्रयास तो नहीं!
कृषक की हुई कुल्हाड़ी से वार को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितना घातक वार है अगर कृषक वहां से नहीं भागता तो शायद कितने बार होते यह बता पाना भी मुश्किल है कृषक के परिवारजनों ने बताया कि इसके पहले किसी भी बात को लेकर कोई झगड़ा नहीं था ग्राम के ही हैं और खेत ही अगल बगल है लेकिन अचानक किस बात से वार किया यह किसी को अभी तक नहीं पता लेकिन कुल्हाड़ी का वार इतना घातक था कि अगर कृषक अपना बचाव ना कर पाता तो निश्चित ही कृषक की मौत हो सकती थी, फिलहाल कृषक की हालत बहुत गंभीर है और जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है।
कार्यवाही की मांग
कृषक के परिवारजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि तत्काल ऐसे अपराध करने वालों को गिरफ्तार कर कृषक परिवार को सुरक्षा प्रदान किया जाए एवं जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाए।