बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*जुआ फड़ में छापा, 5000 नगदी सहित डेढ़ लाख का माल माल मशूरुका बरामद,,!!*
*चितरंगी पुलिस कि कार्रवाई, ऑपरेशन शिकंजा,,!!*
"खबरों के बाद"
एसजी शाह गोविंद
*सिंगरौली*(चितरंगी)लाकडान के बीच जुआ खेल रहे पांच जुआरियों को चितरंगी पुलिस ने 5 हजार नगदी ताश के पत्ते व चार मोटरसाकिल सहित करी डेढ़ लाख का माल मशरुका बरामद कर आपराधिक मामला दर्ज किया है
एसपी टीके विद्यार्थी के निर्देशन मे जारी आपरेशन शिकंजा के तहत टीआई जबर सिंह उईके व सब इंस्पेक्टर उदय सिंह करिहार के नेतृत्व मे शेरवा जंगल पहुंची पुलिस टीम ने रितेश कुमार जायसवाल अखिलेश्वर जायसवाल दयाशंकर गुप्ता लल्लन जैस्वाल अंबिकेश क्या सवाल को मौके से गिरफ्तार कर धारा 13 जुआ एक्ट 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया है
इस कार्रवाई में प्रधान आरक्षक विशेषण साकेत आरक्षक विपिन पांडे अर्जुन सिंह चंद्रकेश यादव जयप्रकाश पाल संजीव सिंह रावत शामिल रहे