जिला कलेक्टर ने पूरे जिले में सख्ती बरतने के दिए आदेश

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*कोरोना वायरस को लेकर जिला कलेक्टर ने पूरे जिले मे सख्ती बरतने का दिया आदेश*
●  कोई भी ब्यक्ति अगर किसी भी गाव के अन्दर आये तुरंत पुलिस को सूचना दे,
●  आवश्यक वस्तुओ के आलावा सभी दुकाने बंद रखने को दिया गया निर्देश,
●  सभी थानो को आने जाने वाले लोगों पर कडी निगरानी व पेट्रोलिंग करने को कहा गया है,
●  प्रत्येक ब्यक्ति घर से बाहर मास्क लगा कर निकलेगा, 
●  एक मोटरसाइकिल पर एक ही ब्यक्ति सफर कर सकता है,
●  चार पहिया वाहन पर केवल 2 ब्यक्ति ही बैठ सकते है,
●  शोषल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वालो पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।