जवा थाना प्रभारी ने कराई अलाऊंसमेंट

*जवा रीवा से* ✍


अशोक मिश्रा की कलम से


*कोरोना के बढ़ते प्रकोप देखते हुए  सुरक्षा हेतु  जवा थाना प्रभारी ने कराई अनाउंसमेन्ट।* 
 *करे लाकडाउन का पालन वर्ना होगी सख्त कार्यवाही।* 
 *21 अप्रैल से ढील दी गयी नियमो में फेरबदल, समय में हुआ परिवर्तन।* 



        जवा /  कल हुए जवा जनपद सभागार के बैठक में एसडीएम के निर्देश के बाद जवा थाना प्रभारी डीएसपी नवीन तिवारीं ने पूरे जवा थाना क्षेत्र में अनाउंसमेन्ट कर सभी आम जनता और दुकानदारों  से अपील की है कि  सभी लोग घर में रहकर लाकडाउन का पालन करे, बहुत जरुरी होने पर ही घर से बाहर निकले, जब भी बाहर निकले  हमेशा मास्क का उपयोग करे।
और सेनेटाइजर से हाथ को साफ करते रहिए,जहा भी जाये या रहे वहा पर एक मीटर से दो मीटर की दूरी बना कर रहे। तभी हम सुरक्षित रह सकते है।
इसी के मुद्देनजर कल से नए आदेश के के तहत जो 21अप्रैल से ढील दी गयी थी उसमें भी परिवर्तन किया गया है।
    किसी भी प्रकार के सार्वजानिक स्थानों में थूकना, पान मसाला, गुटका,  सिगरेट  बेचना व खाना पीना सभी बर्जित है पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी।
सभी प्रकार की किराना  की दुकाने सब्जी, फल,दूध और डेयरी , बूथ,मुर्गी,मांस, मछली पशु चारा आदि प्रातः 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही खुलेगी।
सभी प्रकार के फल व सब्जियां पूर्वतः प्रातः 5 बजे से 9 बजे तक ही खुलेंगी। हार्डवेयर की दुकानें नही खुलेगी  लेकिन मागे जाने पर सुवह 9 से 12 बजे तक दे सकते है इन आदेशों का  पालन न करने पर  विक्रेता को एक हजार से 5000 हजार तक का जुर्माना एवं क्रेता को 200 सौ से 500 सौ रूपये का अर्थदंड  लगाया जायेगा।
   व दुकान को सीज कर दिया जायेगा।
 बाइक में दो सवारी होने पर कार्यवाही की जायेगी व बाहर से आये लोगो की तत्काल सूचना सम्बंधित थानों में दी जाये।