हत्या,लूट,धोखाधड़ी,मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*4 थानों सहित उत्तर प्रदेश से फरार ,आरोपी धराया*
 


*हत्या के प्रयास लूट धोखाधड़ी मारपीट जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध*


*शहडोल*। जिले ब्यौहारी थाना क्षेत्र में 9 अप्रैल को राममुनीम यादव पिता शिव प्रसाद यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम जोरा ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 9 अप्रैल की शाम 6.30 बजे स्थान दुर्गा चौराहा में भय्यू पवार व बेटू शुक्ला सहित चार लोग एक मोटर सायकल से आकर मोबाइल लूट कर ले गए। पुलिस ने धारा 392 कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना में संलिप्त आरोपी भय्यू उर्फ संस्कार पवार व बेटू शुक्ला पूर्व में भी कई अपराध कारित कर चुके हैं।
4 थानों में कई अपराध
भय्यू उर्फ संस्कार पवार व बेटू शुक्ला के विरूद्ध ब्यौहारी, गोहपारू, पपौंध, जयसिंहनगर में हत्या के प्रयास, लूट, धोखाधड़ी, मारपीट जैसे गंभीर धाराओं केे अपराध पंजीबद्ध हैं। आरोपी भय्यू उर्फ पवार मथुरा (उत्तरप्रदेश) बाल संप्रेक्षण गृह से फरार शुदा है, जिसकी पता तलाश विगत दिनों से उत्तरप्रदेश पुलिस व मध्यप्रदेश पुलिस कर रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की भय्यू उर्फ संस्कार पवार व बेटू शुक्ला गोंदावल मंदिर के पास कहीं छुपा हुआ है, जो पुलिस टीम द्वारा छापामार कार्यवाही कर कथित आरोपी को पकड़ा गया, कथित आरोपी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि लूट का अपराध कारित कर बाल संप्रेक्षण गृह मथुरा से फरार हो गया था।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने साथी बेटू शुक्ला, सिक्की कोरी व गोलू सोनी के साथ मिलकर सिविल लाइन ब्यौहारी में होण्डा साइन मोटर सायकल चोरी करना, फिर मोटर सायकल से अपने तीनों साथियो के साथ मिलकर ग्राम जोरा में लड़के से मोबाइल लूट करने के साथ ही 04 अप्रैल को अपने साथियों सूर्यदेव प्रताप सिंह, संकेत रजक, बालकृष्ण शुक्ला, दीपक चतुर्वेदी व शिवम चतुर्वेदी के साथ मजुरहा टोला ग्राम बरकछ में शराब पीने के बाद एक घर में लड़की के साथ छेडख़ानी करना व उसके पिता के साथ मारपीट करने जैसे घटना को अंजाम दिया।
आरोपी के साथियों को गिरफ्तार करने के बाद अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उन्होंने ग्राम मजुरहा में लड़की से छेड़छाड़ करना के साथ उसके पिता के साथ मारपीट करने की बात कबूल की। उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 354 भादवि 7/8 पाक्सो एक्ट में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से भय्यू उर्फ संस्कार पवार को रीवा संप्रेक्षण गृह व बालकृष्ण शुक्ला, दीपक चतुर्वेदी, व शिवम चतुर्वेदी को जिला जेल भेज दिया गया।
पुलिस अधीक्षक करेंगे पुरस्कृत


पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र शुक्ल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिमा एस मैथ्यू के कुशल निर्देशन व मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी ब्यौहारी भविष्य भास्कर के कुशल नेतृत्व मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पटेल उपनिरीक्षक आनंद कुमार झारिया उप निरीक्षक आशीष झारिया उपनिरीक्षक अर्चना धुर्वे जीडी तिवारी ,नीरज कुमार सुजीत सिंह, अजीत यादव, राजकुमार मिश्रा, चित्रांशु शुक्ला व थाना ब्यौहारी पुलिस स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही ।थाना ब्यौहारी के अपराध क्रमांक 207/20 धारा 379 भारतीय दंड विधान 214/ 20 धारा 392 भादवि,192/20धारा 354 भाद वि पास्को एक्ट के प्रकरणों का खुलासा किए जाने पर थाना सदर बाजार मथुरा उत्तर प्रदेश की गिरफ्त से फरार इनामी आरोपी संस्कार पवार उर्फ़ भय्यू सोनी तथा अन्य आरोपी गण की गिरफ्तारी किए जाने पर उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद इनाम से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।