बड़ी खबर
अशोक मिश्रा की कलम से
*गरीबों को मिलने वाले अनाज की हेरा फेरी का बड़ा खुलासा*
*खण्डवा-* गुलमोहर कालोनी में करीब 7 ट्रक सरकारी अनाज से लदे जो राज्य आपूर्ति निगम के है, जिन्हें जिले के ग्रामीण क्षेत्र पुनासा में उचित मूल्य की दुकानों पर पहुँचाया जाना था, वो वहां न जाकर ठेकेदार के घर के बाहर अवैध ढंग से खड़े मिले । ट्रकों के अंदर से सैकड़ों बोरी अनाज की हुई गायब । पुलिस ने ठेकेदार की भाई सहित किया गिरफ्तार ।
बिना GPS लगे ट्रकों मिलना संदेहजनक । लाखों रुपए के अनाज की हेराफेरी का मामला आया है सामने । इससे पहले भी सरकारी राशन गायब करने के मामले लगातर सामने आए है । मगर लॉकडाउन में यह शर्मनाक घटना ।