एक बार फिर जिला अस्पताल की लापरवाही आई सामने

*बडी खबर सतना से*


अशोक मिश्रा की कलम से


*एक बार फिर जिला अस्पताल की लापरवाही सामने आई*
*बिना जांच के 15 युवकों को वापिस भेज दिया*


 ✍जबलपुर से पैदल चल के 10 से 15 युवक आजमगढ़ जाने के लिए पैदल चलकर सतना पहुंचे सतना में पहुंचने के बाद पुलिस ने इनसे पूछताछ की कि आपका चेकअप हुआ कि नहीं हुआ इसके बाद  इन लड़कों से पूछताछ करने के बाद पता चला कि इनका चेकअप अभी नहीं हुआ है पुलिस ने इनको जिला अस्पताल चेकअप कराने के लिए भेजा जिला अस्पताल में युवकों के पहुंचने के बाद लाइट गोल हुई थी उसके कुछ ही देर बाद लाइट आई और वहां पर मौजूद स्टाफ ने इनको मना कर दिया बोला लाइट नहीं है इसलिए आप का चेकअप नहीं होगा आप लोग चले जाइए और कुछ ही क्षण में लाइट आ गई उसके बाद इनको अंदर ही नहीं आने दिया गया, औऱ अस्पताल से बाहर कर दिए तब वहां से युवक चल कर किसी रीवा रोड कुशवाहा नर्सरी के आसपास बैठे हैं उनको किसी ने खाना मुहैया करवा दिया है और खाना खाकर  वहीं पर बैठे हुए हैं अगर बिना चेकप  के ये लोग किसी भी रास्ते में जाते हैं और रास्ते में अगर इनको संक्रमण होगा तो और लोगों को संक्रमित करते हुए यह आजमगढ़ तक जाएंगे, यह जिला अस्पताल एवं पुलिस की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है, इसलिए सतना जिले के बड़े अधिकारियों से निवेदन है कि इनकी जांच करवा कर ही सतना जिले से आगे की ओर भेजा जाए अगर ये लोग वहां से आगे निकल गए तो भगवान ही मालिक है क्या होगा इनका!!


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image