इन्दौर । डाक्टर कृतिका कमल सुपुत्री श्री बृजेश मिश्रा कमल मेडिकल स्टोर रीवा को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड -19 इंदौर में किए जा रहे कार्यों के लिए सम्मान पत्र प्रदान किया गया है डा कृतिका कमल प्रतिष्ठित परिवार डा कमल किशोर मिश्र की होनहार प्रपौत्री हैं जिनके द्वारा मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जहां करोना वाइरस का सबसे ज्यादा प्रकोप है दिनो दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहे हैं वहां एक डाक्टर के रूप में सेवाएं दी जा रही है रीवा की होनहार बेटी ने कोरोना संक्रमित लोगों का उपचार जिस तत्परता और लगन के साथ कर रही है रीवा ही नहीं संपूर्ण भारत देश के लिये गौरव की बात है और इस कोरोना फाइटर बेटी से समस्त मेडिकल विरादरी को प्रेरणा मिली है विश्व स्वास्थ्य विभाग द्वारा डाक्टर कृतिका कमल को दिए गए सम्मान के लिये हार्दिक शुभकामनाएँ बधाई।
डा कृतिका कमल फाइटर कोविड-19 को विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किया गया सम्मानित।
• Mr. Vimlesh tripathi