बीर सैनिकों का सभी करे सम्मान

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा


*कोरोना से बचाने समर भूमि में शहीद योद्धाओं की कुर्बानी को जिंदा रखने बीर सैनिकों का सभी करे सम्मान - गुरमीत सिंह मंगू*
रीवा, 19 अप्रैल/ कोरोना से बचाने रात दिन अपने परिवार से दूर रहकर हर भारतीय के चेहरे में हंसी खुशी की चाहत के साथ सच्चे सैनिक के रूप में कार्य कर रहे डॉक्टर, मेडिकल टीम, पुलिस , निगम सफाई कर्मियों के बदौलत लोगों की सुरक्षा हो पा रही इसके बावजूद जब लोग ऐसे वीर सेवारत सैनिकों का अपमान करने की भूल करते हैं तो वो उनका नही अपितु अपना व देश  की सुरक्षा का अपमान करते हैं जो निंदनीय है, उक्त विचार जिला शहर कांग्रेश अध्यक्ष गुरमीत सिंह मंगू ने व्यक्त करते हुए आगे कहा कि इस आपदा के घड़ी में सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए अपना अपने परिवार तथा देश की सुरक्षा की भावना के साथ ऐसे सभी वीर योद्धाओं का सम्मान करें जो 24 घंटे इमानदारी से सेवा कर  अपनी जान जोखिम में डाल कर देश की जंग लड़ रहे हैं। शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कोरोना की जंग से लड़ते हुए इंदौर में शहीद हुए पुलिस निरीक्षक देवेंद्र सिंह तथा दो चिकित्सकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते कहा कि लोगों की जान की हिफाजत में वीरगति प्राप्त करने वाले जवानों की शहादत तभी सार्थक होगी जब सभी लोग अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए शासन के नियमों का पालन कर चिकित्सक स्टाफ नर्स पुलिस कर्मी सफाई कर्मचारियों व अन्य सेवारत कर्मियों का सहयोग व सम्मान करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि देखते देखते कोरोना वायरस से  प्रदेश के हालात खराब हो चुके है  इस खराब हालात में प्रदेश व  रीवा  के सभी प्रशासनिक अधिकारी खास तौर से डॉक्टर, स्टाफ नर्स , पुलिस, सफाई कर्मी सभी समाज सेवी सगठन काग्रेस भाजपा व सभी दलों के नेता कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी जो इस विषम परिस्थितियों में जिले की आम जनमानस के साथ सहयोग के रूप में निरंतर सेबा कर विंध्य की गंगा यमुनी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं जो जिले के लिए सुखद पल है। श्री मंगू ने कहा कि प्रदेश के डॉक्टर पुलिस वाले कोरोनो वायरस के मरीजो की सेवा करते समय खुद इस वायरस के लपेटे में आ गए हैं उनके हौसले के लिए हम सब इस दुःख की घड़ी में  उनके साथ खड़े हैं।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image