बैकुन्ठपुर रीवा पुलिस ने मुड़ियारी गांव मे हुए एक व्यक्ति की ह्त्या मामले मे 24 घण्टे के अंदर 4 आरोपियो को किये गिरफ्तार।

बैकुन्ठपुर पुलिस ने मुड़ियारी गांव मे हुए एक व्यक्ति की ह्त्या मामले मे 24 घण्टे के अंदर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर किया खुलाशा,


 रीवा- बैकुन्ठपुर क्राईम न्यूज़
रीवा। पुलिस अधीक्षक आबिद खान व Asp शिव कुमार वर्मा के निर्देशन व सिरमौर sdop के मार्गदर्शन पर 
बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु Dsp रूपेंद्र धुर्बे जो मय पुलिस स्टॉफ के कार्यवाही  करते हुए 
बैकुन्ठपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सथिनी के मुड़ियारी गांव मे विगत दिनो हुई एक व्यक्ति रामसखा तिवारी की ह्त्या मामले मे पुलिस ने कड़ी कार्यवाही कर महज 24 घण्टे के अंदर 4 आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त औजार जिसमे लोहे की राड व डंडे भी बरामद कर लिया गया है, 
*गिरफ़्तार आरोपी-*  
• मधुरा तिवारी- पिता/ राम चंद्र तिवारी उम्र- 60, • भागवत तिवारी- पिता राम चंद्र तिवारी उम्र- 54, • परमानंद तिवारी उर्फ रिंकू-  पिता बाल कृष्ण तिवारी उम्र- 32 • दिलीप तिवारी उर्फ गोलू- पिता बाबू लाल तिवारी उम्र- 25 
जो सभी निवासी ग्राम मुड़ियारी थाना बैकुन्ठपुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज न्यायालय मे पेशकर जेल भेज दिया गया है, 
गौरतलब हो कि 15 अप्रैल की सुबह रामसखा तिवारी जिनका पारिवारिक जमीनी विवाद चलते खेत मे अपने पुत्र के साथ अरहर की फसल काटते समय दर्जन भर से ज्यादा लोग राड व डंडे से हमलाकर मौत के घाट उतार दिया था, 
*कार्यवाही टीम मे-* 
बैकुन्ठपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु Dsp रूपेंद्र धुर्बे, उप निरीक्षक दीपक त्रिपाठी, asi शोभा सिंह, प्रधान आर  रोहिणी तिवारी, आरक्षक विवेक यादव, आर महेंद्र पाठक, आर मनोज निनामा व आर बहादुर डामोर शामिल रहे।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image