अपराधियों माफियाओं के निशाने पर थाना प्रभारी गुढ़ और थाना प्रभारी के निशाने पर अपराधी।

अपराधियों माफियाओं के निशाने पर थाना प्रभारी गुढ़ और थाना प्रभारी के निशाने पर अपराधी।


नशे के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी 42 पेटी शराब के साथ गिरफ्तार हुए आरोपी।


विराट वसुंधरा/लकी सिंह 
रीवा। तेज तर्रार कार्यशैली और अपराधियों पर लगातार  कार्यवाही करने वाले रीवा जिले के गुढ़ थाना प्रभारी  अरविंद सिंह राठौर आए दिन सुर्खियों में रहते हैं 1अप्रैल को दोपहर गुढ़ पुलिस ने 42 पेटी शराब के साथ आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही कर रहे हैं वहीं पहले से खुन्नस खाए अपराधियों द्वारा उल्टा थाना प्रभारी के खिलाफ लूट और मारपीट की झूठी शिकायतें करना सुरू कर दिए हैं गौरतलब है कि थाना क्षेत्र में अपराधों और अपराधियों की कोई कमी नहीं है वही गांजा शराब और नशीली कफसिरप की अवैध बिक्री पर लगातार ताबकतोड़ कार्यवाही करने के लिए अरविंद सिंह राठौर कभी पीछे नहीं हटते इसी कारण आए दिन अपराधियों और माफियाओं के द्वारा की जाने वाली झूठी शिकायतों से भी घिरे रहते हैं बीते 29 मार्च को  बिहारी लाल पटेल द्वारा गुढ़ थाना प्रभारी अरविंद राठौर के ऊपर घर में घुसकर उत्पात मचाने एवं दंपति पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है, लगाई गई इस आरोप के पीछे  की कहानी कुछ और बयां करती हैं  स्थानीय लोगों  के माध्यम से और गुढ़ थाना प्रभारी से प्राप्त जानकारी  के अनुसार बिहारी लाल पटेल के बेटे  विनीत पटेल द्वारा कोरेक्स और दारू का वृहद रूप से अवैध धंधा किया जाता है , 8 मार्च को  36 पेटी कोरेक्स झब्बू पटेल की पकड़ी गई थी और 29 मार्च को भी झब्बू पटेल की कार में 9 पेटी शराब पकड़ी गई थी जिसमे 2 आरोपी संजय पटेल और राजेन्द्र पटेल गिरफ्तार किए गए है जबकि झब्बू उर्फ विनीत पटेल फरार हो गया था पूरे मामले में झब्बू उर्फ विनीत पटेल 34(2) का मुख्य आरोपी है बिहारी लाल पटेल द्वारा लगाए गए आरोप झूठे और मनगढ़ंत हैं इन आरोपों के साथ वो अपने बेटे को बचाने एवं उसके गुनाहों पर पर्दा डालने की कोशिश कर रहें है। बिहारी लाल पटेल 8 मार्च को पकड़ी गई 36 पेटी कोरेक्स के आरोपी अपने बेटे विनीत को बचाने के लिए भी थाना प्रभारी के ऊपर आरोप लगाए थे कि उन्हें जबरदस्ती परेशान किया जा रहा है और उसी तरह से 29 मार्च को पकड़ी गई 9 पेटी शराब के मुख्य आरोपी को बचाने के लिए 31 मार्च को शिकायत कर रहे है।


उल्टा चोर कोतवाल को डाटे --


 लगातार अबैध कारोबारियों पर पर हो रही कार्यवाही से माफियाओं में हड़कंप मचा है वहीं बिहारी लाल पटेल ने पकड़े गए आरोपियों और फरार अपने पुत्र को बचाने के लिए विभिन्न प्रकार से पुलिस पर दबाव बनाने का प्रयास किया लेकिन जब वह अपने मंसूबों पर कामयाब नहीं हुए तो अपने समर्थकों के साथ बनाई एक साजिश को अंजाम देने लगे कि किसी तरह से थाना प्रभारी को विवादित करके शिकायतों का मोर्चा खोल दें जिससे कि थाना प्रभारी को गुढ़ थाना से हटा दिया जाए और उनके पुत्र और अन्य लोग धड़ल्ले से अपना अवैध मादक पदार्थों का धंधा फिर से चालू कर सकें इस शिकायत के बाद सोचनीय विषय यह है कि जब उनका डेढ़ लाख रुपया पुलिस वाले ले गए थे तो बिहारी लाल पटेल 30 मार्च को क्या सो रहे थे अब हाल वही है कि उल्टा चोर कोतवाल को डांटे।


अपराधियों और तस्करों के लिए आफत,,
 
अपराधियों और माफियाओं के लिए चुनौती बने थाना प्रभारी अरविंद सिंह राठौर ने जिस तरह से गुढ़ थाना क्षेत्र में कई माफियाओं पर ताबकतोड़ कार्यवाही किए हैं और गुढ़ क्षेत्र की जनता को अमन-चैन से रहने का अवसर दिये है तो अब ऐसे में पकड़े जा रहे आरोपियों द्वारा षडयंत्र पूर्वक बदनाम करके झूठी शिकायतें और नेतागिरी कराकर अपने मंसूबों पर कामयाब होने का रास्ता खोज रहे हैं जबकि क्षेत्र की जनता इस समय हो रही पुलिसिया कार्यवाही से संतुष्ट है और उसी का परिणाम है कि क्षेत्र की जनता स्वयं ऐसे अपराधियों को पकड़वाने के लिए पुलिस को गुप्त सूचना देकर कार्यवाही करवाती है तो निश्चित तौर पर अपराधियों और माफियाओं पर ऐसे थाना प्रभारी की कार्यवाही नागवार गुजरेगी वही अपराधियों अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने वाले नकली सामाजिक कार्यकर्ता और ऐसे अपराधियों से माहवारी लेने वाले मठाधीशों को थाना प्रभारी खटकने लगे हैं तो अब सोची समझी रणनीति के तहत सामाजिक राजनीतिक दांवपेच लगाकर पुलिस को घेरने का षडयंत्र कर रहे हैं वहीं सूत्रों के हवाले से यह भी खबर है कि इनके ठिकाने में अभी भी अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। जिसे लेकर गुढ़ पुलिस की नजरें बनी हुई हैं।


फिर हुई नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही - 


 1 अप्रैल को दोपहर थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर अपने हमराह पुलिस टीम के साथ शराब माफियायों के खिलाफ फिर बड़ी कार्यवाही करने में सफलता हासिल की है  ग्राम खजुहा में पंचायत भवन के पीछे खेत से तीन आरोपियों के कब्जे से 42 पेटी देशी प्लेन मदिरा कुल कीमती 147000/- रूपए की तथा दो मोटरसाइकिल एक यमहा R15 तथा एक बज़ाज पल्सर 220 जिनकी कीमत लगभग 2 लाख रूपए की जप्त कर समक्ष गवाहन कब्जे पुलिस लेकर तीनों आरोपियों को गिराफ्तार किया गया तथा फरार आरोपियों की पता तलाश जारी है गिरफ्तार आरोपी - इरशाद उर्फ राजू खान निवासी अमिरती थाना गुढ़ अश्विनी पटेल निवासी बदवार थाना गुढ़ कार्तिकेय उर्फ सचिन पटेल निवासी खजुहा थाना गुढ़ फरार आरोपी - विनीत उर्फ झब्बू पटेल पिता बिहारी लाल पटेल निवासी खजुहा आमिर खान निवासी अमिरती को गिरफ्तार कर कार्यवाही की है पुलिस टीम- थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर, पी एस आई चेतन मर्सकोले , पी एस आई अंकिता मिश्रा, आर 459 दीपक मिश्रा, आर 476 संतोष डावर , आर 768 आदित्य प्रताप सिंह, आर 451 यशवंत सिंह , आर 496 सोहेल खान ,आर 204 विकाश तिवारी सराहनीय कार्य किए।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image