आकाशीय बिजली गिरने से दो अलग अलग दो की मौत

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


*🔥 रीवा- सिरमौर समाचार अपडेट*
सिरमौर तहसील के बैकुन्ठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आज तेज आंधी व वारिश के साथ दो अलग अलग जगहो मे  आकाशीय बिजली गिरने से 2 व्यक्तियो की मौत हो गई हैं,
*पहली घटना-*  ग्राम लभौली की है, जहा आज आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति मृत्यु हो गई हैं, मृतक का नाम धनपत तिवारी बताया जा रहा है, 
*दुसरी घटना-*  खैर गांव की है जहा आकाशीय बिजली गिरने से एक 55 वर्षीय रामखेलावन कोल की मौत हो गई हैं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर पी एम के लिये भेज दिया गया है।