आजसे चलेगी पाच स्पेशल ट्रेनें

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


लॉकडाउन में आज से रेलवे चलाएगा 5 स्पेशल ट्रेन, लेकिन यात्री नहीं कर सकेंगे सफर


आइये जानते हैं कि इनकी रूट क्या होगी...
भोपाल-रीवा-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस ( वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 21 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। वापसी रीवा से दिनांक 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार एवं रविवार को होगी।
भोपाल-सिंगरौली-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस ( वाया इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर )


यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। 
वापसी सिंगरौली से 20 अप्रैल से 04 मई तक प्रत्येक गुरुवार, शनिवार और सोमवार को होगी।


भोपाल-रायपुर-भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया बीना-कटनी मुड़वारा-बिलासपुर होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 18 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को चलेगी। 
वापसी रायपुर से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को होगी।


जबलपुर-गंगापुर सिटी-जबलपुर पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया कटनी मुड़वारा जंक्शन-बीना-कोटा होकर )
यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी जबलपुर से 20 अप्रैल से 01 मई तक प्रत्येक सोमवार, शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी। 


वापसी में गंगापुर सिटी से 20 अप्रैल से 04 मई तक प्रत्येक गुरुवार, सोमवार और शुक्रवार को होगी।


भोपाल-गंगापुर सिटी- भोपाल पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी ( वाया बीना-कोटा होकर )


यह पार्सल एक्सप्रेस गाड़ी भोपाल से 19 अप्रैल से 03 मई तक प्रत्येक बुधवार, रविवार और गुरुवार को चलेगी। 
वापसी गंगापुर सिटी से 21 अप्रैल से 02 मई तक प्रत्येक मंगलवार, शनिवार एवं बुधवार को होगी।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image