आबकारी विभाग रीवा ने पकड़ी 10 पेटी अवैध शराब

*खटखरी रीवा ब्रेकिंग न्यूज़* 


अशोक मिश्रा की कलम से,7772956300


आबकारी विभाग,रीवा  ने पकड़ी 10 पेटी अवैध शराब 
----------------------------------
आज दिनांक 25 - 04 - 2020 को आबकारी विभाग के वृत मउगंज की टीम द्वारा खटखरी चौकी के शाहपुर थाना के शुकरवारी  टोला (सुखेरवाही), खटखरी में महिला  के निवास पर दबिश देकर अवैध रूप से संग्रहित 10 पेटी(90बल्क लीटर) प्लेन मदिरा जप्त की तथा आरोपी के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1)व (2) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विनोद कुमार पांडेय ,आबकारी उपनिरीक्षक श्री मेघवाल व आरक्षक श्रीमती संगीता द्विवेदी सम्मिलित रहे।