०६ पुलिस कर्मी पाए गए korona पॉजिटिव

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की रिपोर्ट


*6 पुलिस कर्मी पाए गए पॉजिटिव, कोरोना पॉजिटिव TI के संपर्क में थे••* 
🔥 *इंदौर- बडी खबर अपडेट* 
गंभीर अवस्था में भर्ती कोरोना पीड़ित टीआई के साथी पुलिस कर्मी भी बीमार होने शुरू हो गए हैं, अफसरों ने उन्हें फौरी तौर पर जांच करवाकर घर भेज दिया, थाना परिसर को न तो कंटेन्मेंट एरिया घोषित किया न संदेही पुलिस कर्मिंयों को आइसोलेट करवाया,
घबराए कई पुलिस कर्मिंयों ने घर की बजाय होटल में रुकना शुरू कर दिया है,
अरबिंदो अस्पताल में भर्ती पश्चिम जिले के टीआई कई दिनों से बीमार थे, नमक गोदाम रोड पर प्रदर्शन चलने के कारण बीमार अवस्था में भी ड्यूटी करते रहे, वे क्षेत्र के सीएसपी की गाड़ी में घूमते थे, दो थानों के टीआई भी उनके संपर्क में रहते थे, सादी वर्दी में रहने वाले सिपाही हमेशा टीआई के साथ ही रहते थे, टीआई थाना परिसर में ही रहते हैं, उनके बच्चे व पत्नी अन्य पुलिस अफसरों के स्वजन के संपर्क में भी थे, 
सूत्रों के मुताबिक थाने में पदस्थ 6 पुलिस कर्मी बीमार हैं- हवलदार अमर सिंह, सिपाही देवी सिंह, वासुदेव, ड्राइवर दांगी ने तो छुट्टी ले ली है, 
स्टाफ का कहना है कि बुधवार रात नॉन कॉन्टेक्ट इन्फ्रारेड थर्मा मीटर से जांच करवाई और कहा कि कोरोना के लक्षण नहीं है, इसलिए आइसोलेट नहीं कर सकते हैं, 
DiG हरिनारायणचारी मिश्र के मुताबिक स्टाफ और परिसर में रहने वाले कई लोगों की जांच करवा ली गई है, लगातार सैनिटाइजेशन भी करवाया जा रहा है, जिनकी तबीयत खराब है उन्हें आइसोलेट करने के निर्देश दिए हैं, गौरतलब है कि इंदौर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन बढ़ती जा रही है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image