०३ मई के बाद लॉक डाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र सरकार

बड़ी खबर


अशोक मिश्रा की कलम से


Exclusive: 3 मई के बाद लॉकडाउन बढ़ाने के मूड में नहीं केंद्र, तैयार किया एक्जिट प्लान!
21 Apr. 2020 12:56
 



नई दिल्ली.भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले हर दिन बढ़ रहे हैं. के प्रसार को रोकने को लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने को 3 मई तक कर दिया है. सोमवार से कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन (Lockdown) में छूट भी दी जा रही है. इन सबके सरकारी सूत्रों की मानें तो केंद्र सरकार 3 मई के बाद लॉकडाउन को आगे बढ़ाने के मूड में नहीं है. वहीं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद का प्लान भी तैयार कर लिया गया है.


मीडिया को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक, 3 मई के बाद लॉकडाउन को धीरे-धीरे हटाया जाएगा और कुछ शर्तों के साथ और रियायतें मिलेंगी. हालांकि, रेड और ऑरेंज जोन वाले इलाकों को फिलहाल ये छूट नहीं मिलेगी. कोरोना के मामले कम होने के साथ-साथ छूट का दायरा बढ़ाया जाएगा.


ये है लॉकडाउन का एक्जिट प्लान:- 


मीडिया को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने लॉकडाउन के बाद ये प्लान तैयार किया है.


>>3 मई के बाद भी ट्रेन, प्लेन से आवागमन फिलहाल मुश्किल है. इसपर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है.


>>ग्रीन जोन वाले इलाकों में सिर्फ शहर के भीतर ही आवागमन की मंजूरी मिलेगी.


>>सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लोगों की रोजमर्रा की लाइफस्टाइल का हिस्सा होगा. इसे लंबे वक्त तक अनिवार्य रखा जा सकता है.


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image