मुख्यमंत्री कमलनाथ और सिंधिया के बीच बढ़ी तकरार बैठक के बीच में बाहर निकले सिंधिया

 भोपाल/नई दिल्ली. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तकरार बढ़ गई है। दिल्ली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के आवास में हो रही प्रदेश समन्वय की बैठक को बीच में ही छोड़कर ज्योतिरादित्य सिंधिया चले गए हैं। ज्योतिरादित्यय सिंधिया ने इस दौरान कुछ कहा नहीं। लेकिन सिंधिया के बैठक को बीच में छोड़कर जाने के बाद एक बार फिर से सियासी अटकलें तेज हो गई हैं। बता दें कि इससे पहले मध्यप्रदेश दौरे में सिंधिया ने अतिथि शिक्षकों से कहा था कि मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि अगर 5 साल में वचनपत्र की एक-एक बात पूरी नहीं हुई, तो आपकी ढाल मैं बनूंगा और आपकी तलवार भी मैं बनूंगा।


       एमपी दौरे पर बोला था हमला ज्योतिरादित्य सिंधिया 13 फरवरी को मध्यप्रदेश दौरे पर आए थे। इस दौरान उन्होंने कमलनाथ सरकार पर हमला बोला था। सिंधिया ने इस दौरान कमलनाथ सरकार पर हमला करते हुए कहा- अगर मेनिफेस्टो का एक भी वादा अधूरा रहा तो मैं खुद सड़कों पर उतरूंगा। टीकमगढ़ की एक सभा में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव सिंधिया ने गेस्ट शिक्षकों को नियमित करने को लेकर कहा, ''मैंने चुनाव से पहले आप की आवाज उठाई थी और यह विश्वास मैं आपको दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग हमारी सरकार के मेनिफेस्टो में अंकित है। वो मेनिफेस्टो हमारे लिये ग्रंथ है। अगर मेनिफेस्टो का एक भी अंक पूरा नहीं हुआ तो आप सड़क पर अपने को अकेला ना समझना मैं आपके साथ रहूंगा। सिंधिया की बयानबाजी पर कमलनाथ ने सोनिया गांधी से मुलाकात की थी।
           हाल में ही घोषित हुई थी कमेटी कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने हाल ही में मध्यप्रदेश की सत्ता और संगठन की बीच समन्वय के लिए एक कमेटी का गठन किया था। इस कमेटी में ज्योतिरादित्य सिंधिया और सीएम कमलनाथ भी शामिल हैं। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा गठित इस समिति में सात लोगों को जगह मिली थी। दीपक बाबरिया इसके अध्यक्ष हैं। इनके अलावा सीएम कमलनाथ, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, कांग्रेस महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया, अरुण यादव, मंत्री जीतू पटवारी और मीनाक्षी नटराजन। ये सभी लोग सरकार और संगठन में कोऑर्डिनेशन का काम देखेंगे अब पहली बैठक थी सत्ता और संगठन की बीच समन्वय के लिए बनाई गई कमेटी की पहली बैठक नई दिल्ली में आयोजित की गई थी।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image