मिनी स्मार्ट सिटी मैंहर में बनी सड़को का हाल बेहाल

मिनी स्मार्ट सिटी मैंहर में बनी सड़को का हाल बेहाल


सड़को की गुडवत्ता पर प्रश्न चिन्ह प्रशासन मौन क्यो ?


मैंहर। विकास की बाट जोहता मैंहर का मा शारदा धाम में जहा मिनी स्मार्ट सिटी की सौगात ने इस शहर को चार चांद लगा दिए और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मेहनत ने मिनी स्मार्ट सिटी का दर्जा तो दिलाया लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि जिन सड़को का निर्माण किया गया पहली बार तो नगर की मुख्य लिंक रोडो को क्यो नही जोड़ा गया और दिलचस्प पहलू तो यह है कि जिन भी वार्डो में सड़कों का निर्माण किया गया उसमे पूरी तरह डस्ट मिलाकर एवम सीमेन्ट की मात्रा न नाम मात्र के बराबर मिलाई गई है और तो यह है कि गिट्टी की जो शासन की गाइड लाइन अनुसार होनी चाहिए उसकी साइज के मुताबिक भी नही मिलाई गई और जिस गिट्टी का प्रयोग सड़क निर्माण में किया गया वह उपयुक्त नही है उदाहरण के तौर पर वार्ड नम्बर 14 ब्रह्मा कुमारी आश्रम एवम बारात घर के सामने बोस कालोनी रोड़ के साथ ही वार्ड नम्बर 19 देवधरा तालाब रोड़ जो कि हाल ही में एक माह भी नही हुए और बिना याता यात के बावजूद भी सड़के उखने लगी और इसी तरह सरलानगर रोड़ स्थित हरनामपुर वार्ड नम्बर 22 में भी निर्मित सड़क व वार्ड नम्बर 2 उदयपुर में भी बनी सड़क उखड़ने लगी है यदि गौर किया जाए तो जितनी भी सड़के सम्बंधित ठेकेदार संजय सिंह चौहान के द्वारा बनाई जा रही सड़क की गुडवत्ता पर सम्बंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी खुलेआम भृष्टाचार करने की खुली छूट दे रखी है और सम्बंधित विभाग के इंजीनियर भी अपना पल्ला झाड़ रहे है जबकि करोड़ो रूपये की उक्त योजना को बनाने में किसी भी तरह की कोई विभागीय अधिकारी कर्मचारी ठेकेदार की मनमानी करने पर अंकुश लगाने के लिए आगे नही आ रहे है जबकि कई बार समाचार पत्रों ने आवाज भी उठाई लेकिन किसी को देखने सुनने की फुर्सत नही है यहां तक कि जिले के मुखिया कलेक्टर सतना को भी अवगत कराया गया है लेकिन ठेकेदार द्वारा मिनी स्मार्ट सिटी के तहत बन रही सड़को का क्या पैमाना है इस ओर कोई ध्यान नही दे रहा है गौर तरब है कि सड़क निर्माण के साथ ही सड़क के दोनों ओर पटरी निर्माण में सोल्डर भी बनाना अनिवार्य है लेकिन नही बनाया गया जिससे जो सड़के बनी भी है वहा डबल वाहनो के निकलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते कई वाहन चालक दुर्घटनाग्रस हो चुके है लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा इस ओर किसी का भी ध्यान ठेकेदार की मनमानी पर अंकुश लगाने की दिशा में क्यो आगे नही आ रहे है शायद इन अधिकारियों का भी संरक्षण सम्बंधित ठेकेदार को है जिससे ठेकेदार के हौसले बुलन्दी पर है।


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image