सिंगरौली(मोरवा)-चटका नाला में खेला जा रहा अन्तर्राजिय जुआ, प्रशासन बना बेखबर सीकेडी का गढ़ बना मोरवा, अवैध कार्यों का बोलबाला, किस को ठहराया जिम्मेदार.......?

सिंगरौली(मोरवा)-चटका नाला में खेला जा रहा अन्तर्राजिय जुआ, प्रशासन बना बेखबर


सीकेडी का गढ़ बना मोरवा, अवैध कार्यों का बोलबाला, किस को ठहराया जिम्मेदार.......?


सिंगरौली(मोरवा)| जिले के तेजतर्रार एसपी अभिजीत रंजन के निर्देशानुसार ताबड़तोड़ कार्रवाई कर क्षेत्र में अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कस्ती पुलिस प्रशासन तो नजर आ रही है परंतु इन दिनों सिंगरौली जिले का ही एक ऐसे थाने का नाम सुर्खियों में बना हुआ है जिस थाने के अंतर्गत दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे तक ताश के 52 पत्तों पर न जाने कितने लाखों की बोली लगाई जा रही है| दोपहर से शुरू होकर रातभर जुआ खेलते लोग दिखाई दे रहे हैं| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ताश के 52 पत्तों के इस खेल की जानकारी तो प्रशासन को भी है परंतु प्रशासन न जाने क्यों अपने ऑफिस से निकल कर जुआरियों पर कार्रवाई करने से हिचकीचाते हुए नजर आ रहा हैं और सूचना देने वालो पर उल्टा बिफ़र पड रहा हैं|
*ताश के 52 पत्तों के साथ होता है गुलाबी नोटों का खेल*


सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार प्रत्येक दिन वहां अन्तर्राजिय जुआ तस्कर राजाराम साहनी और मोरवा थाना अंतर्गत चटका निवासी हसन अहमद के द्वारा जुआ पर लाखों रुपए की बोली लगाई जाती है| बोली लगाए गए गुलाबी नोटों की चमक इतनी तेज होती है कि प्रशासन भी वहां जाने से कतराता है|


*एसपी साहब ने जुआ कि सूचना देने पर कार्रवाई का दिया आश्वासन, जुआडी बेखबर होकर खेलते रहे पुरी रात*
सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को एक व्यक्ति द्वारा मोरवा मे जुआ होने कि सटीक जानकारी फोन पर दी गयी परंतु तत्काल कोई कारवाई करने के बजाय एसपी साहब ने फोन करने वाले शख्स को बोला कि पता करवाते है और जुआडी बेखौफ़ होकर पुरी रात जुआ खेलते रहे| प्रशासन को ठेन्गा दिखाते हुए चटका नाला बैरियर से 200 मीटर आगे गैस गोदाम कैन्टीन के पास लगभग 10 दिनो से प्रतिदिन 15 से 20 लाख फ़ड़ का जुआ का वारा न्यारा हो रहा है परंतु स्थानिय पुलिस प्रशासन धृतराष्ट्र बना हुआ है और अन्तर्राजिय जुआ अपराधी राजा राम साहनी के आगे प्रशासन बेदम साबित हो रहा है|


*सूचना देने के बाद भी कोई कारवाई ना होना, सवालो के घेरे मे मोरवा पुलिस*


शक्तिनगर  जो जुआ से जुड़े कई मुकद्दमे मे आरोपित है, का चटका नाला मे जुआ का मास्टरमाईन्ड होना और मोरवा पुलिस का बेखबर होना, पुलिस के ऊपर सवाल खड़ा करता है कि आखिर  पुलिस को कौनसी घूटी पिलाई है कि वह गैर जनपद मे अवैध जुए का सरगना बना हुआ है| मोरवा थाना अंतर्गत चटका नाला मे पिछले 10 दिनो से लगातार जुआ खेला जा रहा है औत कप्तान साहब को सूचना देने के बावजूद भी सिर्फ़ कारवाई के नाम पर आश्वासन, मोरवा पुलिस को सवालो के कटघरे मे खड़ा करता है| आसपास के रहवासियो ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि पुरी रात लगता है जुआडियो का संगम और टकराते है जाम से जाम| पुलिस के गश्त के सायरन सुनने को मिलता है पुरी रात और जुआडी बेखौफ़ खेलते है जुआ का तान्डव|


Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
सोनिया गांधी टिप्पणी मामला:अर्णव गोस्वामी से मुंबई पुलिस ने की साढ़े बारह घंटे पूछताछ
Image