शहर को कचरा मुक्त कराने का प्रयास करें – प्रशासक डॉ. भार्गव।

 




शहर को कचरा मुक्त कराने का प्रयास करें – प्रशासक डॉ. भार्गव।


विराट वसुंधरा 

रीवा। कमिश्नर रीवा संभाग एवं प्रशासक नगर पालिक निगम रीवा डॉ. अशोक कुमार भार्गव की अध्यक्षता में कमिश्नर कार्यालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कमिश्नर डॉ. भार्गव ने कहा कि शहर में रंगाई, पुताई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य तेजी से करायें। बगीचों में लाइट, साइन बोर्ड, कम्पोज्ड आदि की व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें। शहर के बड़े पुल एवं छोटे पुल पर हैंगिग गार्डन लगायें। स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वच्छता सम्मेलन एवं नुक्कड़ नाटकों सहित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करें। उन्होंने अधिकाधिक संख्या में एसएस 2020 स्वच्छता एप डाउनलोड करवाने के निर्देश दिए। 

कमिश्नर एवं प्रशासक डॉ. भार्गव ने कहा कि शहर को कचरा मुक्त कराने का पूरा प्रयास करें। सड़क पर कचरा फेंकने वालों पर नगर निगम के अधिकारी जुर्माना लगाने की कार्यवाही करें। नगर निगम द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर नोटिस देकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में आयुक्त नगर निगम सभाजीत यादव, उपायुक्त अरूण मिश्रा सहित नगर निगम के अन्य अधिकारी, संयुक्त संचालक लोक शिक्षण अंजनी त्रिपाठी, उप संचालक कमिश्नर कार्यालय सतीश निगम, जिला शिक्षा अधिकारी आरएन पटेल व अन्य अधिकारी मौजूद थे।




 


 

Popular posts
ब्राम्हण समाज को आहत करने वाले के खिलाफ थाने में हुई शिकायत फेसबुक में ब्राम्हण एवं पुजारियों को लेकर किया था गलत पोस्ट व टिप्पडी
Image
कांग्रेस सेवादल की महिला जिला अध्यक्ष ने सफाई एवं नल कर्मचारियों का किया सम्मान गम्छा डिटाॅल सैनेटाइजर एवं मिठाई बांटा माता पिता के शादी की सालगिरह पर किया सराहनीय कार्य    
Image
*रीवा। जिले के ग्राम सौर 569 पोस्ट दोहा थाना बैकुंठपुर में कृषक रामनरेश यादव  के अहरी और सामान जलकर हुआ खा*।
Image
तीन वर्ष से खाद्यान्न के लिए भटक रहे ग्रामीण
Image
श्री श्री गीता सोसाइटी इस भयानक कोरोना जैसे महामारी में निरन्तर कर रही है जनसेवा।
Image