संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पत्रकारों ने की पंचायत मंत्री से मुलाकात गिनाई समस्याएं।

 




संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महासंघ के पत्रकारों ने की पंचायत मंत्री से मुलाकात गिनाई समस्याएं।

 

जनसम्पर्क मंत्री एवं प्रभारी मत्री पंचायत ग्रामीण विकास के सानिध्य मे होगा आयोजन।

 

विराट वसुंधरा 

सीधी। पत्रकारों व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने सहित आने वाली समस्याओं से निजात दिलाने को लेकर संयुक्त श्रमजीवी पत्रकार महांसंघ का प्रतिनिधि मण्डल मध्य प्रदेष शासन के पंचायत एवं विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल से मुलाकात की है कलेक्ट्रेट मे हुई सौजन्य मुलाकात मे पंचायत मंत्री को पत्रकारों की समस्याओं से अवगत कराते हुए दुर कराने की अपेक्षा करने के साथ साथ पत्रकारों की कार्यशाला आयोजित कराने की मांग रखी गई जिसे पंचायत मंत्री ने तत्काल स्वीकार करते हुए फरवरी मांह मे कार्यशाला कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश सरकार किसी के भी साथ अन्याय नही होने देगी पत्रकार अपने कार्य निर्भीकता से करते रहे सरकार हर समस्या का समाधान करायेगी। इस दौरान संयुक्त पत्रकार महासंघ के  प्रदेश उपाध्यक्ष रामबिहारी पाण्डेय सीधी जिले के अध्यक्ष रमाराम पाण्डेय धर्मेन्द्र सोनी स्तुति मिश्रा पवन तिवारी शरद गौतम अमित गौतम शालिक द्विवेदी मनोज सिंह चैहान विद्यारण्य शुक्ल शषांक शेखर मिश्रा अमित पाण्डेय बीरेन्द्र तिवारी धर्मेन्द्र सिंह बाघेल सहित आधा सैकड़ा पत्रकार सामिल रहे है।